---विज्ञापन---

देश

ऑपरेशन सिंदूर से पहले भी भारत ने चलाए थे पाकिस्तान के खिलाफ ये 5 ऑपरेशन, आतंकियों को चटाई धूल

पहलगाम हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। यह भारत का पाकिस्तान के खिलाफ कोई पहला ऑपरेशन नहीं है। इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई ऑपरेशन चलाए हैं और उनमें सफलता भी मिली है।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 7, 2025 11:23
India Pakistan War
India Pakistan War

पहलगाम हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से की गई इस एयर स्ट्राइक में भारत के राफेल, सुखोई और ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को धूल चटाने में अहम भूमिका निभाई। इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम फेल कैसे हो गया? दरअसल, यह पाक ने यह सिस्टम चीन से खरीदा था। भारत की तरफ से एक्शन के बाद अब पाकिस्तान अपना रुख दिखा सकता है, जिसको देखते हुए भारतीय सेना ने दुनिया के सबसे खतरनाक S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को एक्टिवेट किया है। बता दें कि भारत का पाकिस्तान के खिलाफ ये पहला ऑपरेशन नहीं है। इससे पहले भी भारत पाकिस्तान के खिलाफ कई सारे ऑपरेशन कर चुका है जिसमें वह सफल भी हुआ है।

1984 का ऑपरेशन मेघदूत

1984 में पाकिस्तान को सियाचिन पर आंख उठाने का साहस किया, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। कहा जाता है कि सियाचिन ग्लेशियर पर कब्जा करने के लिए जब पाकिस्तान ने अपनी फौज भेज दी तो उसे छुड़ाने के लिए ऑपरेशन मेघदूत चलाया गया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की फौज को वहां से खदेड़ते हुए कई पोस्ट्स अपने कब्जे में कर लिए। सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है, जहां अब पूरी तरह से भारतीय सेना का कब्जा है। भीषण ठंड और विपरीत परिस्थितियों में भी भारत के जवान दिन रात वहां पहरा देते हैं, ताकि आतंकियों से देश की रक्षा कर सकें।

---विज्ञापन---

1999 का ऑपरेशन विजय

1999 के गर्मी के दिनों में पाकिस्तानी फौज ने भारत में घुसपैठ कर दी थी। इस बात की खबर मिलते ही भारतीय थल सेना ने वायु सेना के साथ मिलकर दुश्मनों को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन विजय चलाया। इसमें लगभग 35,000 सैनिक शामिल हुए थे। देश की रक्षा करते हुए कई जांबाजों ने अपनी जान भी गंवा दी थी, जिन्हें आज भी याद किया जाता है।

2008 का ऑपरेशन ब्लैक टोरनैडो

2008 में पाकिस्तान से आए आतंकियों में मुंबई शहर को तबात कर दिया था।  इस दौरान आतंकियों ने अलग-अलग जगहों पर लोगों को बंधक बनाकर खून-खराबा किया। इस हमले से निपटने की जिम्मेदारी एनएसजी के कमांडो को दी गई थी। पहले दिन उन्होंने वहां 9 बंधक छुड़ाए। उधर, ताज और ओबेरॉय होटल में भी कमांडो और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी थी। इस दौरान ताज होटल से करीब 300 और ओबेरॉय से 250 बंधक छुड़ाए थे।

---विज्ञापन---

2016 का सर्जिकल स्ट्राइक

साल 2016 में सरहद पार जाकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी। उसकी गूंज आज तक सुनाई देती है। 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने सरहद पार करके आतंकियों को मार गिराया था। इस हमले को पैराट्रूपर्स और सैनिकों ने अंजाम दिया था।

2019 का ऑपरेशन बंदर

भारतीय वायु सेना ने फरवरी, 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इस हमले में आतंकी मसूद अजहर के मारे जाने की भी खबर आई थी। इस ऑपरेशन की गोपनीयता बनाए रखने के लिए इसे एक कोडनेम दिया गया था। यह कोडनेम था ‘ऑपरेशन बंदर’। ये नाम राम-रावण युद्ध में वानरों की भूमिका से प्रेरित होकर रखा गया था।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: May 07, 2025 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें