---विज्ञापन---

देश

जापान को पछाड़ दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, IMF की रिपोर्ट में खुलासा

वर्ल्ड इको आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार भारत अप्रैल में जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। पहले नंबर पर अमेरिका है, जिसकी जीडीपी 30.507 ट्रिलियन डॉलर की है। दूसरे नंबर पर चीन है जिसकी जीडीपी 19.231 ट्रिलियन डॉलर है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 6, 2025 18:08
India 4th largest economy
India 4th largest economy

भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह जानकारी वर्ल्ड इको आउटलुक की रिपोर्ट में सामने आई है। वर्ल्ड इको आउटलुक के अनुसार अप्रैल माह में भारत की जीडीपी 4.187 ट्रिलियन डाॅलर हो गई है। जोकि अमेरिका, चीन और जर्मनी के बाद चौथे नंबर पर है। पहले नंबर पर अमेरिका है, जिसकी जीडीपी 30.507 ट्रिलियन डॉलर की है। दूसरे नंबर पर चीन है जिसकी जीडीपी 19.231 ट्रिलियन डॉलर है। वहीं तीसरे नंबर पर जर्मनी है, जिसकी जीडीपी 4.744 ट्रिलियन डॉलर है। वहीं चौथे नंबर पर भारत है। पांचवे नंबर पर जापान है जोकि भारत से थोड़ा ही पीछे है। जापान की जीडीपी 4.186 ट्रिलियन डॉलर की है।

---विज्ञापन---

बता दें कि पिछले साल भारत फ्रांस को पछाड़कर दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना था। वहीं चालू वित्त वर्ष में भारत के चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है। वहीं अगले तीन सालों में भारत जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

ये भी पढ़ेंः सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, पहलगाम से पकड़ा गया एक संदिग्ध, बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर घूम रहा था

---विज्ञापन---

10 साल में 105 प्रतिशत बढ़ी जीडीपी

आईएमएफ के अनुसार 2028 तक भारत की जीडीपी बढ़कर 5.584 ट्रिलियन डॉलर पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान जर्मनी की जीडीपी केवल 5.251 ट्रिलियन डॉलर रह जाएगी। बता दें कि 2027 में ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगा। गौरतलब है कि भारत की इकोनॉमी पिछले 10 सालों में दोगुनी हो गई है। अर्थव्यवस्था की यह गति दुनिया में सबसे अधिक है। आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार भारत की जीडीपी पिछले 10 साल में 105 प्रतिशत बढ़ी है। वर्तमान में भारत की जीडीपी 4.3 ट्रिलियन डॉलर की है। जबकि 2015 में ये 2.1 ट्रिलियन डॉलर थी। बता दें कि कर्ज के मामले में भारत की स्थिति अमेरिका और चीन से बेहतर है। भारत पर 712 बिलियन डॉलर का कर्ज है। जबकि अमेरिका पर 36.22 ट्रिलियन डॉलर और चीन पर 2.52 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है।

ये भी पढ़ेंः यूनियन बैंक के लिए आफत क्यों बनी यह किताब? केवी सुब्रमण्यम से है संबंध

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 06, 2025 05:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें