स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर इंडिया गठबंधन दिल्ली के विजय चौक पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां लगातार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पर चर्चा चाहती हैं। सभी ने बड़े सतत और शांति से हम स्पीकर से, चेयरमैन से, सरकार से बार बार यह पूछ रहे हैं कि हमारे वोट चोरी नहीं होना चाहिए। कहा कि सरकार को बिहार में वोट काटना है, महाराष्ट्र में बढ़ाना है और कर्नाटक में अलग धांधली की। अलग-अलग एरिया में उनको (सरकार) शूट करने के लिए जो करना है, वो कर रहे हैं। इसलिए हम लोग चाहते हैं कि चर्चा के लिए हमें एक अवकाश मिले। कहा कि जो वोटर लिस्ट की गड़बड़ी है, जो वोटों की चोरी हो रही है। अगर संपूर्ण चर्चा हो गई तो देशहित में हम सुझाव दे सकते हैं।
Saturday, 6 September, 2025
---विज्ञापन---
देश
SIR को लेकर विजय चौक पर बैठा इंडिया गठबंधन, सदन में चर्चा पर मांग की बताई वजह की मांग
स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर इंडिया गठबंधन दिल्ली के विजय चौक पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां लगातार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पर चर्चा चाहती हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 06, 2025 02:39 PM
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
संबंधित खबरें