पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में बीते दिन पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नमक तो आजाद भारत का खा रहे हैं, लेकिन इनके दिल में पाकिस्तान बसा हुआ है। इन दोनों के खिलाफ पुलिस खिलाफ आईपीसी सेक्शन 153 (दंगा कराने के इरादे से उकसाना) में एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…
वाकया पुणे के कोंढवा इलाके का है, एक ओर पूरे भारत के करोड़ों लोग ‘Nation First, Always First’ की भावना दिल में पाले 77वां आजादी दिवस मना रहे थे, वहीं यहां दो लोग यहां ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम को इलाके के वसनीकों ने शिकायत दी तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर संबंधित दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। मंगलवार (15 अगस्त) को इनके खिलाफ दंगा भड़काने के इरादे से लोगों को उकसाने के आरोप में मामला दर्ज करते हुए इन्हें जेल में डाल दिया गया।
यह भी पढ़ें: यहां पाकिस्तान का जश्न-ए-आजादी मनाने पर दो स्टूडेंट्स पर हुई कार्रवाई
आरोपियों की पहचान अकबर नदफ और तौकीर के रूप में हुई है। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते हैं। प्राथमिक शिकायत मिलने के बाद इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार करके इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बात की गहनता से तस्दीक की जा रही है कि क्या आरोपियों ने सच में देशविरोधी नारे लगाए थे।