---विज्ञापन---

Independence Day 2023: पीएम ने अपने संबोधन में ऐसा क्या कहा कि CJI ने दोनों हाथ जोड़कर किया अभिवादन

Independence Day 2023: पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा नीति का जिक्र किया। इसके अंतर्गत मातृभाषा में पढ़ाई का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में अब बच्चे अपनी प्रारंभिक शिक्षा माृतभाषा में ग्रहण कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 15, 2023 11:54
Share :
Independence Day 2023, PM Modi Praised Supreme Court

Independence Day 2023: पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा नीति का जिक्र किया। इसके अंतर्गत मातृभाषा में पढ़ाई का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में अब बच्चे अपनी प्रारंभिक शिक्षा माृतभाषा में ग्रहण कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का भी धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि वे मातृभाषा मामले में सुप्रीम कोर्ट का भी धन्यवाद करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब वे जजमेंट का ऑपरेटिव पार्ट स्थानीय भाषा में उपलब्ध कराएंगे। जिससे किसी भी व्यक्ति को फैसला जानने और समझने में कोई परेशानी नहीं होगी।

सीजेआई ने जोड़े हाथ

पीएम ने अपने भाषण में कहा कि आज के दौर में मातृभाषा का महत्व बढ़ गया है। पीएम मोदी ने जब जजमेंट के स्थानीय भाषा में उपलब्ध कराने के कार्य की सराहना की तो वहां मौजूद सीजेआई इस बात पर हाथ उठाकर पीएम मोदी का धन्यवाद दिया। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि आज हमारी सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित है। सेना का आधुनिकीकरण हो रहा है। पहले आए दिन हम समाचार पत्रों में धमाकों की खबर सुना करते थे आज ऐसा नहीं है। सीरियल बम ब्लास्ट बीते जमाने की बात हो गई है। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार माहौल बदल रहा है।

First published on: Aug 15, 2023 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें