---विज्ञापन---

दुनिया

नेपाल के वीरगंज में अस्थायी कर्फ्यू लागू, तनाव के बीच लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे, जानिए अब क्यों मचा है बवाल?

मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शन के बाद उत्पन्न तनाव को नियंत्रित करने के लिए पर्सा जिला प्रशासन कार्यालय ने आज दोपहर 1 बजे से अनिश्चितकालीन निषेधाज्ञा (कर्फ्यू) लागू कर दिया है. पढ़िए नेपाल से अनिल तिवारी की रिपोर्ट.

Author Edited By : Bhawna Dubey
Updated: Jan 5, 2026 17:54

पर्सा के प्रमुख जिला अधिकारी भोला दाहाल द्वारा जारी सूचना के अनुसार, जिला सुरक्षा समिति के निर्णय के आधार पर स्थानीय प्रशासन अधिनियम, 2028 की धारा 6 (3क) के तहत अगले आदेश तक किसी भी प्रकार की सभा, बैठक, जुलूस और प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. निषेधाज्ञा लागू क्षेत्र की सीमा पूर्व में बसपार्क, पश्चिम में सिर्सिया पुल, उत्तर में पावर हाउस चौक और दक्षिण में शंकराचार्य गेट तक निर्धारित की गई है. यह क्षेत्र वीरगंज का अत्यंत व्यस्त और केंद्रीय इलाका माना जाता है.

शनिवार को धनुषा जिले की एक मस्जिद में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद मुस्लिम समुदाय ने वीरगंज में प्रदर्शन शुरू किया था. इसी क्रम में वीरगंज समेत मधेश के विभिन्न इलाकों में दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ता गया. इसी बीच सोमवार को वीरगंज के छपकैया क्षेत्र स्थित ईदगाह चौक पर एक मोटरसाइकिल में आगजनी की गई. स्थानीय स्रोतों के अनुसार इस घटना में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है. इस घटना के बाद शहर की सुरक्षा स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें; आंध्र प्रदेश में ONGC के तेल कुएं में ब्लास्ट, खाली कराए गए आस-पास के गांव

तनाव के बीच आज हिंदू समुदाय ने भी ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए वीरगंज में प्रदर्शन किया, जिससे हालात और भी जटिल हो गए साथ ही हिंदू धर्म, देवी-देवताओं, पर्वों और मंदिरों के प्रति अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू समाज के आह्वान पर एक विशाल जुलूस और प्रदर्शन किया गया.

---विज्ञापन---

इस प्रदर्शन में हिंदू समाज, विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि, युवा, महिलाएं और समुदाय के प्रमुख लोगों की बड़ी भागीदारी बताई गई है.स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए जनपथ पुलिस और सशस्त्र पुलिस की भारी तैनाती की गई है. घटनास्थल की निगरानी के लिए प्रमुख जिला अधिकारी, जनपथ पुलिस के एसपी, सशस्त्र पुलिस के एसपी तथा नेपाली सेना की टीम भी मौके पर तैनात है.

यह भी पढ़ें; ‘बार-बार हमलों के बावजूद हमारा सोमनाथ मंदिर आज भी अडिग’, हमले के 1000 साल पूरे होने पर PM मोदी ने लिखा ब्लॉग

निषेधाज्ञा के बावजूद वीरगंज के कुछ इलाकों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबर है. प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने के बाद पुलिस को कुछ स्थानों पर आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा. पर्सा पुलिस प्रमुख, पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुदीप राज पाठक स्वयं मैदान में उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे हैं. जिला प्रशासन कार्यालय ने आम नागरिकों से शांति, संयम और सतर्कता बनाए रखने, अफवाहों से दूर रहने और सुरक्षा बलों को सहयोग करने की अपील की है.

First published on: Jan 05, 2026 05:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.