---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND VS PAK: पिच पर खिलाड़ियों ने पाक को धोया, Gen-Z ने इंटरनेट पर उड़ाई खिल्ली

IND VS PAK: दुबई की पिच पर भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को जमकर धोया। मैच शुरू होने से पहले ही जेनजी ने अपना काम शुरू कर दिया था। मतलब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम के लिए मीम्स की बाढ़ आने लगी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट। पिच पर खिलाड़ियों ने पाक को धोया, Gen-Z ने इंटरनेट पर उड़ायी खिल्ली

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 28, 2025 23:41
भारत-पाक मैच में इंटरनेट पर वायरल हो रहे मीम्स

दुबई में एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद दिलचस्प मुकाबला रहा। पिच पर भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को जमकर धोया। मैदान से दूर आधुनिक दुनिया यानी इंटरनेट पर देश के जेनजी ने मोर्चा संभाला। मैच शुरू होने से पहले ही इंटरनेट पर पाक पर मीम्स आने शुरू हो गए। हर गलती पर, हर विकेट पर पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया। कुछ ही देर में इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई। भारतीय खिलाड़ियों ने पाक को मैदान पर जमकर धोया। पूरी पाक टीम को महज 146 रनों पर समेट दिया। वहीं इंटरनेट पर Gen-Z ने पाक खिलाड़ियों ने जमकर मजे लिए।

टॉस से ही शुरू होने लगा

मैच शुरू से पहले मैदान पर टॉस हुआ है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस के लिए सिक्का उछाला। इस दृश्य की फोटो पर मीम्स बनाने वालों ने लिखा कि फाइनल में यह टॉस तय महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा। इससे तय होगा कि पाकिस्तान रनों से हारेगा या विकेट से।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IND vs PAK, Final: कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड तोड़ने से चूके अभिषेक, पाक के खिलाफ गंवाया नया किंग बनने का चांस

पहले विकेट पर…

मैच में भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ताी ने पाक के बल्लेबाज साहिब जादा का विकेट लिया। इससे इंटरनेट पर खुशी छा गई। मीम्स भी वायरल होने लगे। एक मीम में एक तांत्रिक को हवन करते दिखाया जा रहा है। नीचे विकेट, विकेट, विकेट लिखा है। जो तांत्रिक जाप करते दिखाया जा रहा है।

उल्टे फ्लैग को लेकर फैंस हुए ट्रोल

स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा था। भारत के फैंस भी उल्लास में थे। वहीं पाक के फैंस भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। कई वीडियो वायरल हुए जिसमें पाक के फैंस पाकिस्तान का उल्टा झंड़ा लेकर दिखाई पड़े। इससे सोशल मीडिया पर काफी मीम्स वायरल हुए।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: अचानक बीच में क्यों रुका भारत-पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला? एसीसी का बड़े स्टेज पर बना मजाक  

अबरार को बताया एजेंट

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी अबरार अहमद मैदान पर दिखाई दे रहे हैं। यूजर ने लिखा कि जब मैंने इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों अबरार को देखा, मुझे लगा कि वह कोई सीक्रेट एजेंट है।

First published on: Sep 28, 2025 09:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.