IMD Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में बर्फीली हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है। दिल्ली में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे पहुंच गया। पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इसका असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश के आसार जताए हैं। जानिए आज कहां पर कैसा मौसम रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को बारिश से धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है। मंगलवार को भी धूप खिली लेकिन ठंडी हवाएं चलती रहीं। सुबह-शाम हवाओं के कारण लोग ठंडक महसूस कर रहे हैं। बुधवार दोपहर को मौसम साफ रहेगा। दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (10.12.2024)
YouTube : https://t.co/YlbcsEBm5U
Facebook : https://t.co/DRphxDdfJ9#weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/3MgTeboMFa---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 10, 2024
इन राज्यों में कोहरे की संभावना
मंगलवार को बर्फीली हवाओं के कारण हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ, राजस्थान, यूपी, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में शीत लहर चल रही है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल, सिक्किम, असम, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया हुआ है। सोमवार को श्रीनगर में इस मौसम का सबसे कम तापमान -5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि सोनमर्ग -9.7 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। गुलमर्ग में पारा -9.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
ये भी पढ़ेंः Gujarat Weather: अचानक से क्यो बढ़ने लगी ठंड? 5 शहरों में तापमान 11 डिग्री से नीचे
केदारनाथ और ब्रदीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इधर दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
तेज बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिम विक्षोभ के कारण पहाड़ों में तेज बर्फबारी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने के आसार हैं। इसके बाद पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी। इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। इसके अगले दो दिनों तक ऐसे ही बने रहने की आशंका है। मंगलवार शाम को 4 बजे शहर का तापमान 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 234 दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को यह मध्यम 186 श्रेणी में रहा।
ये भी पढ़ेंः UP के 15 जिलों में पारा लुढ़का, बिहार में बारिश की चेतावनी, पढ़ें वेदर अपडेट