IMD Weather Forecast Delhi NCR Update: मौसम ने करवट बदल ली है। हाड़ कंपाने वाली ठंड को अब अलविदा कह दीजिए, लेकिन कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश होने के आसार है, जिससे सूखी ठंड परेशान कर सकती है।
दिल्ली-NCR में रविवार सुबह मौसम साफ रहा, जिससे दिन में धूप खिलने के आसार हैं, लेकिन अन्य राज्यों में कोहरा होने के कारण दिल्ली आने वाली ट्रेनें लेट चल रही हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में कहीं-कहीं बारिश होने और कहीं-कहीं अच्छी धूप खिलने की भविष्यवाणी की है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की भी संभावना है, जिससे मैदानी राज्यों में सूखी ठंड पड़ सकती है।
#WATCH | Delhi: Trains delayed at the New Delhi Railway Station due to bad weather.
(Visuals shot at 6:10 am) pic.twitter.com/e5C0QgQUQj
— ANI (@ANI) January 28, 2024
देश में एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 31 जनवरी तक पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होगी। जम्मू-कश्मीर में 31 जनवरी तक तेज बारिश होने का अलर्ट है। उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश संभव है।
पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, सब हिमालयी, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में सुबह कोहरा छाएगा, लेकिन दिन में धूप खिल सकती है, पर ठिठुरन रहेगी।
#WATCH अयोध्या में आज सुबह हल्का कोहरा देखा गया। ठंड के बावजूद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/tR49h1llC7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
उत्तर प्रदेश में सर्दी का ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने, लेकिन धूप खिलने पर भी ठिठुरन बनी रहने की संभावना जताई है। शनिवार को सुलतानपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बरेली, बदायूं, सीतापुर, गोरखरपुर समेत कई शहरों में कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 5.9, हरदोई का न्यूनतम 6, कानपुर का 7.9, गोरखपुर में 5, वाराणसी में 6.4 दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 27 जनवरी का दिन सबसे सर्दी के मौसम में सबसे गर्म रहा। शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था।
वहीं राजधानी में हवा की गुणवत्ता भी ‘गंभीर’ से सुधरकर ‘बहुत खराब’ हो गई है। विजिबिलिटी में भी सुधार हुआ है। शनिवार दोपहर को AQI 396 था, जो शाम को 357 हो गया।