---विज्ञापन---

उत्तर भारत में फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश-सर्दी बढ़ने का अलर्ट; पहाड़ों में होगी बर्फबारी… जानें अगले 7 दिन का हाल

IMD Latest Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया है। IMD ने अगले सात दिन के लिए मौसम का अनुमान जारी किया है। इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 30, 2024 18:03
Share :
IMD Latest Weather Update

IMD Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया है। विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 4 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश लाएगा। रविवार को विभाग की ओर से कहा गया है कि 1 से 3 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी इलाकों में छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, 4 और 5 जनवरी को इस इलाके में जोरदार बारिश और बर्फबारी हो सकती है। शीत लहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:18 राज्यों में भयंकर ठंड का अलर्ट; अगले 7 दिन बर्फबारी-शीतलहर के साथ कोहरा छाएगा, पढ़ें IMD अपडेट

---विज्ञापन---

आईएमडी के वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से काफी दूर चला गया है। जिसके कारण अब शीत लहर की स्थिति नहीं बन रही। फिलहाल सिर्फ पश्चिमी हिमालयी इलाकों में शीत लहर चल रही है। 27-28 दिसंबर को स्थिति उत्तर भारत में एकदम खराब हो गई थी। जिसके बाद से शीत लहर चलने के साथ ही कोहरा छाया हुआ था। अब तेज हवाओं में कमी आई है, जिसके कारण शीत लहर नहीं चल रही।

यह भी पढ़ें : दिनभर से हो रही रिमझिम, ठिठुरन भी बढ़ी, दिल्ली NCR में सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज, जानें कबतक होगी बारिश?

---विज्ञापन---

कुछ इलाकों में रविवार को भी कोहरा छाया था। अब पूरे भारत में बादल कम ऊंचाई पर हैं, जिसकी वजह से ठंड की स्थिति बनी हुई है। नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट आ सकती है। रॉय के अनुसार पंजाब, राजस्थान, यूपी और हरियाणा में एक बार फिर बारिश का दौर लौट सकता है। अगले 2-3 दिन तक उत्तर भारत में कोहरा छाया रह सकता है। तापमान गिरने के साथ ही ठंड में भी इजाफा होगा। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में भी शीत लहर की स्थिति बनी हुई है।

बर्फबारी को लेकर एडवाइजरी जारी

विभाग के अनुसार नए साल पर कश्मीर में बर्फबारी हो सकती है। 3-6 जनवरी के बीच मध्यम से भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जो लोग पहाड़ों पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, उनको सरकार की एडवाइजरी का पालन करना चाहिए। सरकार ने पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच फिसलन को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 30, 2024 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें