---विज्ञापन---

IGI एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 अगले 2 महीने तक रहेगा बंद, घरेलू फ्लाइट कहां से उड़ेगी, यहां जानिए

IGI Airport Roof Collapse Terminal-1: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश के बाद आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल -1 अगले 2 महीने के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। ऐसे में अब एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने रास्ता निकालते हुए टर्मिनल-2 और 3 से उड़ानों के संचालन का फैसला किया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 30, 2024 11:41
Share :
IGI Airport Roof Collapse Terminal-1
शुक्रवार को भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हुआ टर्मिनल-1

IGI Airport Roof Collapse Terminal-1: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत गिरने के बाद शनिवार को भी टर्मिनल-1 पर विमानों का संचालन ठप रहा। ऐसे में अब एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने टर्मिनल-1 के विमानों को टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर ट्रांसफर कर दिया गया है। ऐसे में टर्मिनल-1 से उड़ानों के संचालन को लेकर संशय पैदा हो गया है, आशंका है कि दो महीने से भी ज्यादा का समय इसमें लग सकता है। ऐसे में शनिवार को टर्मिनल-1 पर भी चहल-पहल भी काफी कम रही।

टर्मिनल-1 पर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF कर्मी भी आराम करते नजर आए। सूत्रों की मानें तो अभी 2 महीने का समय टर्मिनल – 1 को ठीक करने में लग सकता है। एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट का उड़ान संचालन सामान्य है। सभी उड़ानों का संचालन टर्मिनल -2 और 3 से किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

30 प्रतिशत यात्रियों ने लिया रिफंड

बता दें कि IGI एयरपोर्ट की तीनों टर्मिनल से रोजाना लगभग 1400 उड़ानें संचालित होती हैं। इनमें से सबसे ज्यादा उड़ानों का संचालन टर्मिनल -2 और 3 से ही होता है। टर्मिनल-1 से केवल घरेलू उड़ानें ही संचालित होती हैं। शुक्रवार रात को छत गिरने की घटना के बाद से ही अब तक 70 प्रतिशत यात्रियों ने अपनी यात्रा को अगले दिन के लिए रीशेड्यूल कर दिया है जबकि 30 प्रतिशत यात्रियों ने अपना रिफंड लिया है। इंडिगो और स्पाइसजेट ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इसके अलावा दोनों कंपनियों की वेबसाइट पर भी लगातार अपडेट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः  Delhi-NCR में बारिश से जगह-जगह जाम, ऑफिस जाने से पहले जान लें ट्रैफिक अपडेट

शुक्रवार को हुआ था हादसा

बता दें कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भारी बारिश हुई थी। इस दौरान एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की केनोपी बारिश के कारण ढह गई थी। इस हादसे में कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 3 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार के विकास की पोल खोलने जैसे कई बयान देते हुए आलोचना की थी।

यह भी पढ़ेंः तेज बारिश के बीच कैसे गिरी दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 की छत? क्या टल सकता था ये हादसा? देखें Video

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 30, 2024 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें