---विज्ञापन---

देश

बर्खास्त IAS पूजा खेडकर के घर अपहरण मामले में बड़ा खुलासा, पिता और मां पुलिस को चकमा देकर फरार

IAS Pooja Khedkar House Kidnapping Case: बर्खास्त IAS पूजा खेडकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके परिवार पर एक युवक के अपहरण का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में कई खुलासे हुए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Sep 16, 2025 00:04
IAS Pooja Khedkar
बर्खास्त IAS पूजा खेडकर।

IAS Pooja Khedkar House Kidnapping Case: बर्खास्त IAS पूजा खेडकर के घर एक ट्रक हेल्पर के अपहरण का मामला सुर्खियों में है. पुलिस ने इस मामले में अब बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि पूजा खेडकर के पिता ने 2 करोड़ की एसयूवी को हुए नुकसान की भरपाई के लिए ट्रक हेल्पर का अपहरण किया. दूसरी ओर, बर्खास्त IAS के पिता और मां पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं.

थाने जाने की कहकर हो गए फरार

पुलिस का कहना है कि पूजा खेडकर के पिता की एसयूवी मिक्सर ट्रक से टकरा गई थी. बता दें कि पूजा खेडकर के घर से पुलिस ने रविवार को एक ट्रक हेल्पर को बरामद किया था. पूजा के पिता दिलीप खेडकर और पत्नी मनोरमा पुलिस को यह कहकर फरार हो गए कि वे थाने जाएंगे. मनोरमा खेडकर पर 22 साल के युवक प्रह्लाद कुमार के अपहरण का आरोप है. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

---विज्ञापन---

पुलिस पर छोड़ा गया कुत्ता

जानकारी के अनुसार, दिलीप खेडकर की लैंड क्रूजर एसयूवी की टक्कर नवी मुंबई इलाके में एक सीमेंट मिक्सर से हो गई थी. इसमें खेडकर और बॉडीगार्ड प्रफुल सालुंखे मौजूद थे. कथित तौर पर टक्कर के बाद प्रह्लाद को पुणे के चतुरश्रंगी स्थित खेडकर हाउस ले जाया गया, जहां बंधक बनाकर पीटा गया. मिक्सर ट्रक के मालिक ने हेल्पर के लापता हो जाने की शिकायत पुलिस से की थी, इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि एक एसयूवी में प्रह्लाद को जबरन ले जाया गया था. जब पुलिस खेडकर हाउस पहुंची तो पूजा की मां ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. पुलिस पर कुत्ता भी छोड़ दिया गया. फिर भी पुलिस ने जैसे-तैसे प्रह्लाद का रेस्क्यू किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में दरगाह के अंदर मिली सुरंग, जांच की मांग लेकर हिंदू संगठन पहुंचा कोर्ट

पुलिस ने दर्ज किया केस

इसके बाद दिलीप और मनोरमा ने कहा कि वे सुबह पुलिस थाने आएंगे, लेकिन वे फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सबूत नष्ट करने, गलत जानकारी देने, सरकारी काम में बाधा डालने और आरोपी को सजा से बचाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस सोमवार को भी खेडकर हाउस पहुंची, लेकिन परिवार वहां नहीं मिला. पुलिस ने घर से एक फोन बरामद किया है, हालांकि SUV अब वहां नहीं है.

ये भी पढ़ें: सोलापुर में प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से परेशान उपसरपंच ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने किया ये काम

कौन हैं पूजा खेडकर?

बता दें कि पूजा खेडकर 2023 बैच की IAS अधिकारी हैं. पूजा की ट्रेनिंग के दौरान ही वह विवादों में आ गई थीं. उन पर सभी तरह की सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए मांग के आरोप लगे थे. UPSC ने पूजा के खिलाफ पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा सिविल सर्विसेस परीक्षा देने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. गड़बड़ी के बाद उन्हें केंद्र ने पिछले साल सितंबर में बर्खास्त कर दिया था. उनका चयन मल्टी डिसेबिलिटी कैटेगरी में हुआ था. पूजा के पिता महाराष्ट्र सरकार में अधिकारी रह चुके हैं. उनकी मां सरपंच रह चुकी हैं.

First published on: Sep 15, 2025 11:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.