हैदराबाद में पीट-पीट कर एक युवक की हत्या कर दी गई है। वारदात पंजागुट्टा इलाके की है। आरोप मेरिडियन रेस्टोरेंट के स्टाफ पर लगे हैं। विवाद बिरयानी और रायते को लेकर हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि युवक की मौत के कारण पता लगे।
यह भी पढ़ें: मां के साथ धोखा हुआ तो पिता को फावड़े से काट डाला; फिर सिर्फ इस वजह से दादा की भी ले ली जान
CCTV में कैद हुई वारदात
वारदात की CCTV फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हैदराबाद के ही चंद्रलोक इलाका निवासी मोहम्मद लियाकत के रूप में हुई है। विवाद होने के बाद वे पुलिस को शिकायत देने थाने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वे रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने गए थे, लेकिन उन्होंने एक्स्ट्रा रायता मांग लिया।
यह भी पढ़ें: नशाखोरी का अटपटा नजारा; जंगल में छिपकर युवक के साथ लड़की कर रही थी ऐसा कांड
होटल मैनेजर ने खूब पीटा
लियाकत ने बताया कि रेस्टोरेंट स्टाफ ने एकस्ट्रा रायता देने से मना कर दिया। दोबारा कहने पर स्टाफ कर्मी भड़क गए और उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया। होटल का मैनेजर मौके पर आया, जिससे बहसबाजी हो गई। इसके बाद वह मारपीट करने लगा। दूसरे लोगों ने बीच बचाव करके उन्हें छुड़ाया। फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया।
यह भी पढ़ें: तीसरी शादी करने जा रहा था दूल्हा, गर्लफ्रेंड को भूला, जिसने भाइयों के साथ मिलकर बरातियों को धुना
थाने में अचानक गिरा पीड़ित
पुलिस के अनुसार, लियाकत अपनी बात कहते-कहते अचानक गिर गए। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। सीने में दर्द की शिकायत भी थी। पुलिस कर्मियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही केस में आगे की कार्रवाई होगी।
पुलिस का कहना है कि विवाद के बारे में जानने के लिए उन्होंने रेस्टोरेंट में जाकर वहां लगे CCTV खंगाले तो फुटेज में स्टाफ कर्मी और लियाकत आपस में भिड़ते दिखे।