---विज्ञापन---

Himachal Hotel: मनाली और बरोट के कई होटलों में पर्यटकों के लिए रहना-खाना मुफ्त, जानें क्यों?

Himachal Hotel: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचाई है। ऐसे में मनाली और बरोट के कई होटल और गेस्ट हाउस प्रभावित पर्यटकों की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं। होटल मालिकों ने पर्यटकों के लिए रहना-खाना फ्री कर दिया है। यह अतिथि देवो भव: की एक अनूठी मिसाल है। मनाली के रंगारी में […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 11, 2023 21:15
Share :
Himachal Rainfall, Manali, Barot, Hotel In Manali, Himachal tourists
Himachal Hotels

Himachal Hotel: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचाई है। ऐसे में मनाली और बरोट के कई होटल और गेस्ट हाउस प्रभावित पर्यटकों की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं। होटल मालिकों ने पर्यटकों के लिए रहना-खाना फ्री कर दिया है। यह अतिथि देवो भव: की एक अनूठी मिसाल है।

मनाली के रंगारी में ब्यास वैली और ब्यास रेजीडेंसी होटल ने जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में मदद दी। मनाली के एक होटल ने ट्वीट किया कि होटल में ठहरने के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा और पूरी मदद की जाएगी।

---विज्ञापन---

ओलोनेल के बरोट हाईलैंड रिट्रीट, जो मंडी से 40 किमी दूर है। होटल ने फंसे हुए पर्यटकों के लिए रहना मुफ्त कर दिया है। होटलों ने अपनी लोकेशन और मोबाइल नंबर साझा करते हुए ट्वीट किया कि किसी भी जरूरतमंद के लिए अपना भोजन और जगह साझा करना हमारे लिए सम्मान की बात होगी।

https://twitter.com/GoHimachal_/status/1678615444939481089?s=20

---विज्ञापन---

डीजीपी ने होटल मालिकों से मांगी मदद

एप्पल ऑर्चर्ड कॉटेज, मनाली ट्री हाउस और प्रीनी गांव में हंपटा पास रोड पर कैफे भी कुल्लू-मनाली आए पर्यटकों को मुफ्त रहने की पेशकश की है। इस बीच कार्यवाहक डीजीपी सतवंत अटवाल ने भी एक ट्वीट कर कुल्लू और मनाली के सभी होटल व्यवसायियों से अपने मेहमानों की सूची साझा करने का आग्रह किया, ताकि पर्यटकों को सुरक्षित उनके घर लौटने में मदद मिल सके।

हिमाचल को 785.51 करोड़ का नुकसान

राज्य सरकार ने सोमवार को बताया कि पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश को 785.51 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।

26 जून से 9 जुलाई तक की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक नुकसान किन्नौर (256.5 करोड़ रुपये) में हुआ है, इसके बाद शिमला (190.65 करोड़ रुपये) और बिलासपुर (86.21 करोड़ रुपये) में हुआ है। 26 जून से अब तक 72 मौतें हो चुकी हैं।

पहाड़ी इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को अगले 24 घंटों के लिए पहाड़ी राज्य के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

अगले 24 घंटों के लिए सोलन, शिमला, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, किन्नौर और लाहौल में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और चंबा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने सोमवार को कहा कि अगले 24 घंटों के लिए मंडी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लिए अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है, जिससे भूस्खलन हुआ है। बिजली बाधित हुई है, सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राज्य में प्रकृति के प्रकोप ने पिछले 48 घंटों में 20 लोगों की जान ले ली है। पर्यटक पहाड़ी राज्य के कुछ हिस्सों में फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Asian Athletics Championships: एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ऑफिशियल शुभंकर होंगे बजरंगबली, जानें इसके पीछे की वजह

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jul 11, 2023 09:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें