यूएनएससी ने गाजा में युद्धविराम को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया। युद्धविराम प्रस्ताव के पक्ष में 14 मत पड़े, लेकिन अमेरिका ने वोट नहीं डाला। यूएनएससी के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस प्रस्ताव को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि यह प्रस्ताव जरूर लागू होना चाहिए।
https://twitter.com/antonioguterres/status/1772271978293948899?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1772271978293948899%7Ctwgr%5E96279856262bb7ded181dbe7e40712adbe31660f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fworld%2Fstory%2Fisrael-hamas-war-unsc-adopts-immediate-ceasefire-in-gaza-resolution-us-abstain-ntc-1905596-2024-03-25