---विज्ञापन---

देश

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी ने उठाए ये बड़े सवाल? केंद्र सरकार को भी घेरा

हिंडनबर्ग ने ये दावा किया है कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की उन कंपनियों में हिस्सेदारी रही है, जो अदानी ग्रुप की वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हुई थीं।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Aug 11, 2024 22:09
Hindenburg Report Rahul Gandhi Gautam Adani Madhavi Buch Sebi Narendra Modi Congress BJP

Rahul Gandhi on Hindenburg Report: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के हवाले से बड़े सवाल उठाए हैं। सेबी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले रेगुलेटर सेबी की ईमानदारी को उसके अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के खिलाफ लगे आरोपों ने गंभीर ठेस पहुंचाई है।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है जो आरोपों के बाद सेबी अध्यक्ष ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है? उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि अगर निवेशक अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? उन्होंने कहा कि क्या इसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे? क्या इसके लिए सेबी अध्यक्ष या गौतम अडानी निवेशकों को होने वाले नुकसान की भरपाई करेंगे?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:  Video: बांग्लादेश के नाम पहला संदेश, कहां हैं शेख हसीना; क्यों छोड़ा देश?

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में ये किया गया है दावा

दरअसल, शनिवार को हिंडनबर्ग ने ये दावा किया है कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की उन कंपनियों में हिस्सेदारी रही है, जो अडानी ग्रुप की वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हुई थीं। इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था कि ये पूरा अडानी महाघोटाला है, उन्होंने कहा था कि इससे पहले जब तमाम आरोप लगे तो मामला सेबी के पास गया लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब मालूम पड़ा कि उस फंड में खुद सेबी अध्यक्ष का निवेश था।

सेबी अध्यक्ष ने दी है ये सफाई 

इस पर रविवार शाम को माधबी बुच और उनके पति ने मीडिया में बयान जारी था। जिसमें कहा है कि रिपोर्ट में जिस फंड की बात कही गई है उसमें 2015 में निवेश किया गया था जो माधबी के सेबी में नियुक्ति के करीब 2 साल पहले का मामला है।

ये भी पढ़ें: ‘SEBI अध्यक्ष माधबी रिजाइन करेंगी या बर्खास्त होंगी…’, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद इस ज्योतिषी ने किया दावा

First published on: Aug 11, 2024 09:08 PM

संबंधित खबरें