HDFC Credit Card New Rules: डिजिटल इंडिया के जमाने में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अमूमन सभी करते हैं। हालांकि अगर आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। एचडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के शुल्क में बदलाव करने का फैसला लिया है। बैंक के ये नए नियम 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे।
ऐप से भुगतान करने पर
एचडीएफसी बैंक किसी तीसरे ऐप की मदद से किए गए लेन-देन पर 1 फीसदी तक का शुल्क लगाएगा। पेटीएम, चेक, मोबीक्विक और फ्रीचार्ज जैसे ऐप से भुगतान करने पर बैंक 1 प्रतिशत का शुल्क लगेगा। इस शुल्क की अधिकतम सीमा 3,000 रुपये तक होगी।
ईंधन खरीदने पर
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से अगर आप 15,000 रुपये से अधिक का ईंधन खरीदते हैं तो इसपर 1 प्रतिशत का शुल्क लिया जाएगा। शुल्क की अधिकतम सीमा 3,000 रुपये होगी।
यह भी पढ़ें- मुंबई में भारी बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, 12 घंटे में हुई 70 मिमी बरसात, ट्रैफिक जाम से मचा हाहाकार
उपयोगिता का लेन-देन
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से उपयोगिताओं पर भी शुल्क लिया जाएगा। 50 हजार से अधिक के लेन-देन पर 1 प्रतिशत शुल्क निर्धारित किया गया है। ये शुल्क प्रति लेन-देन 3,000 रुपये तक होगा। हालांकि बीमा को उपयोगिताओं से अलग रखा गया है इसलिए बीमा के लेन-देन पर ये शुल्क मान्य नहीं होगा।
शैक्षिक लेन-देन पर भी लगेगा शुल्क
कई लोग शिक्षा से जुड़ी सेवाएं लेने के लिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से शैक्षिक लेन-देन करते हैं तो आपको भी 1 फीसदी तक शुल्क चुकाना होगा। इस शुल्क की अधिकतम सीमा 3000 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक भुगतान के लिए शुल्क नहीं लगेगा।
शुल्क में अन्य बदलाव
अंतर्राष्ट्रीय करेंसी के लेनदेन पर 3.5 प्रतिशत मार्कअप शुल्क, ईजी-ईएमआई का भुगतान करने पर 299 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क और खुदरा या नकद लेनदेन के दौरान बकाया राशि का भुगतान करने पर 3.75 फीसदी का वित्त शुल्क लिया जाएगा।