---विज्ञापन---

देश

Banking Alert: क्रेडिट कार्ड लेनदेन, आज कौन सी बैंकिंग सेवाओं पर असर

Banking Alert: अगर आप भी आज पैसों से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं, तो एक बार HDFC बैंक का अपडेट देख लीजिए। भले ही आज रविवार है, जिसकी वजह से बैंकों में काम नही होता है, लेकिन इस दौरान पैसे से जुड़ा लेनदेन भी कुछ समय के लिए प्रभावित रहेगा।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 9, 2025 09:17
Banking Alert

Banking Alert: आमतौर पर बैंकों में रविवार को काम नहीं होता है, लेकिन इस दौरान डिजिटली पैसों का लेनदेन चालू रहता है। 9 मार्च के लिए भारत के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC बैंक ने सेवा बाधित होने की जानकारी दी है। जिससे NEFT, म्यूचुअल फंड लेनदेन और क्रेडिट कार्ड लेनदेन प्रभावित रहेंगे। यह सेवाएं अलग-अलग समय के लिए बंद रहेंगी। निर्धारित रखरखाव के कारण 9 मार्च को यह सेवाएं प्रभावित होंगी। हालांकि, इसका उद्देश्य लेनदेन दक्षता और सुरक्षा को बढ़ाना है।

कब तक प्रभावित रहेगी सेवा?

HDFC ने 9 मार्च के लिए जिन सेवाओं के प्रभावित होने का ऐलान किया है, उसमें NEFT लेनदेन प्रभावित रहेगा, जो दोपहर 12:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक (4 घंटे 15 मिनट) प्रभावित रहेगा। म्यूचुअल फंड लेनदेन, जो दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक (4 घंटे) प्राभाविक रहेगा। वहीं, क्रेडिट कार्ड लेनदेन शाम 5:00 बजे से 7:30 बजे तक (2 घंटे 30 मिनट) प्रभावित रहेगा। अगर इनसे जुड़ा कोई काम करना है, तो दिए गए समय से पहले ही निपटा लें, नहीं तो दिए गए समय का इंतजार करें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: NSC vs FDs: ब्याज दर से लेकर टैक्स में छूट तक, निवेश के लिए क्या है सबसे बेहतर विकल्प?

9 मार्च को रविवार है , इसलिए बैंक भी बंद रहेंगे। हालांकि, एटीएम से नकद निकासी और UPI लेनदेन कर सकते हैं। ग्राहक अभी भी भुगतान के लिए डेबिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

क्या करें ग्राहक?

ग्राहक इस रखरखाव के काम के शुरू होने से पहले जरूरी लेन-देन का काम निपटा लें। इसके अलावा, अर्जेंट जरूरत के लिए भी अपने पास कुछ नकदी निकाल के रख लें। इस दौरान पर ग्राहकों को UPI और ATM से पैसे निकालने की भी सुविधा मिलेगी।

बैंकों में छुट्टी

मार्च के महीने में बैंकों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें 7, 13,14, 15, 22, 27, 28 और 31 मार्च को बैंकों में काम नहीं होगा। इसके अलावा, दूसरा और चौथा मिलाकर सभी शनिवार और रविवार को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें: भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, $1 ट्रिलियन का सपना जल्द होगा पूरा

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 09, 2025 08:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें