---विज्ञापन---

देश

चीन में कोरोना के मामले बढ़ने पर केंद्र सतर्क, राज्य सरकारों से वैरिएंट की ट्रैकिंग बढ़ाने को कहा

नई दिल्ली: चीन और अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों से जीनोम सीक्वेंसिंग लैब को प्राथमिकता के आधार पर पॉजिटिव केसों के सैंपल जमा करने को कहा है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज सुबह 11 बजे […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Dec 21, 2022 09:52

नई दिल्ली: चीन और अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों से जीनोम सीक्वेंसिंग लैब को प्राथमिकता के आधार पर पॉजिटिव केसों के सैंपल जमा करने को कहा है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज सुबह 11 बजे कोरोना पर रिव्यू बैठक भी बुलाई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, कोरिया गणराज्य और ब्राजील में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) को पत्र लिखा है।

---विज्ञापन---

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACoG) नेटवर्क के माध्यम से वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव केस सैंपल के जीनोम सीक्वेंसिंग की कवायद को तेज करना आवश्यक है।

बयान में कहा गया है, “इस तरह की कवायद देश में चल रहे नए वैरिएट का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और इसके लिए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने की सुविधा प्रदान करेगी।”

चीन में सख्त प्रतिबंधों के बाद भी बढ़ रहा कोरोना

चीन में सरकार की जीरो कोविड नीति के तहत अपने सख्त लॉकडाउन प्रतिबंधों के बावजूद कोविड मामलों में वृद्धि जारी है। महामारी विशेषज्ञ, एरिक फेगल-डिंग ने कहा कि चीन में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या लाखों तक पहुंचने की संभावना है

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन और अन्य स्वास्थ्य एजेंसियां ​​​​नए कोरोना वेरिएंट का अध्ययन कर रही हैं, क्योंकि कोरोनोवायरस की लहरों ने दुनिया भर के विभिन्न देशों को प्रभावित किया है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 21, 2022 09:52 AM
संबंधित खबरें