---विज्ञापन---

देश

Google ने बिहार की बेटी को दिया 60 लाख का पैकेज, सोशल मीडिया पर बनीं स्टार

Google Job Offer 60 Lakhs Salary Package: बिहार की अलंकृत साक्षी को गूगल ने जबरदस्त जॉब ऑफर दिया है। गूगल ने उन्हें 60 लाख का सैलरी पैकेज दिया है। इसके बाद से ही साक्षी सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Sep 14, 2024 15:48
Google
Google

Google Job Offer 60 Lakhs Salary Package: गूगल में जॉब करना कई लोगों का सपना होता है। वहीं गूगल के सैलरी पैकेज भी शानदार होते हैं। इसका एक उदाहरण हाल ही में तब देखने को मिला, जब गूगल ने बिहार की रहने वाली  अलंकृता  साक्षी को 60 लाख रुपये की जॉब ऑफर की गई है। साक्षी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। अर्नेस्ट एंड यंग, विप्रो और सैमसंग जैसी कंपनियों में काम करने के बाद अब साक्षी गूगल में जॉब को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं साक्षी

First published on: Sep 14, 2024 03:48 PM

संबंधित खबरें