Gold Silver Rate On 31 December 2023: आज साल के आखिरी दिन भी सोना महंगा हो गया। रॉकेट की स्पीड से सोने के भाव बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में नए साल 2024 में सोने के भावों में काफी इजाफा देखा जा सकता है। अगर इसी स्पीड से दाम बढ़ते रहे तो साल 2024 में सोने के दाम 70 हजार के पार जा सकते हैं। वहीं अगर आप आज सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो मार्केट में आज गोल्ड का रेट जरूर पता कर लें। जानिए आज भारतीय बाजारों में सोने का भाव क्या है…
देश के विभिन्न शहरों में आज यह है सोने का भाव
Goodreturns की रिपोर्ट के अनुसार, आज एक ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 5855 रुपये और 22 कैरेट सोने की भाव 6387 रुपये हैं। देश में आज 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 58700 रुपये है। 24 कैरेट के प्रति 10 ग्राम सोने का दाम 63970 रुपये है। कोलकाता में 24 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम का भाव 63870 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 58550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 58550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का 63870 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चेन्नई में 22 कैरेट के प्रति 10 ग्राम गोल्ड का भाव 59100 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 64470 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने की कीमत 58550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 63870 रुपये है।
हैदराबाद में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 58550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट के प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 63870 रुपये है। लखनऊ में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 58700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का रेट प्रति 10 ग्राम 63970 रुपये है।
गाजियाबाद में 22 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम का भाव 58700 रुपये है। 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 63970 रुपये है। नोएडा में 22 कैरेट गोल्ड का प्रति 10 ग्राम की भाव 58,700 रुपये और 24 कैरेट का प्रति 10 ग्राम का भाव 63970 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Good News: छोटी बचत करने की प्लानिंग है तो इस Small Saving Scheme में मिलेगा ज्यादा ब्याज
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनिल गोयल, जिन्होंने 5 लाख से कमा लिए 2200 करोड़, बताया शेयर बाजार में कैसे कमाएं मुनाफा?