Lucknow Viral Video : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक अजीब घटना घटित हुई है। एक शख्स जेवरात की दुकान में गया। करीब डेढ़ घंटे तक बैठा रहा और खरीदारी की बात करता रहा लेकिन उसने अपनी बातों में दुकानदार को ऐसे फंसाया कि चार लाख का छूना लगाकर फरार हो गया। दुकानदार ने शख्स को पकड़ने की खूब कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मामला लखनऊ के भूतनाथ मार्केट का है। इंदिरानगर सी-ब्लॉक के रहने वाले सिद्धार्थ रस्तोगी ज्वैलर्स की दुकान चलाते हैं। रविवार को सिद्धार्थ की दुकान में एक शख्स आया और चार लाख का चूना लगाकर फरार हो गया। सिद्धार्थ ने बताया कि रविवार दोपहर को वह दुकान में अकेले थे, तभी एक शख्स वहां पहुंचा और सोने की चेन और ब्रेसलेट दिखाने को कहा। काफी देर तक और कई सारे चेन देखने के बाद उसने दो चेन और दो ब्रेसलेट पसंद किया।
84 मिनट दुकानदार को उल्लू बनाता रहा चोर
सिद्धार्थ ने बताया कि उसने कहा कि वह चारों खरीदना चाहता है। हालांकि इस वक्त उसके पास पूरे पैसे नहीं हैं। कुछ पैसे वह कैश में देगा तो कुछ वह अपने भाई से ऑनलाइन मंगवा रहा है। दुकानदार सिद्धार्थ ने बताया कि वह शख्स करीब 84 मिनट तक दुकान में मौजूद रहा और अंत में चारों आभूषण लेकर फरार हो गया।
देखें वीडियो
#Lucknow में Live टप्पेबाजी !! 🤔
---विज्ञापन---लखनऊ के भूतनाथ मार्केट में ज्वैलरी शॉप में शातिर बदमाश ने की टप्पेबाजी 4 लाख की Gold ज्वैलरी लेकर भागा 📢 pic.twitter.com/TeavpT194n
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) June 16, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, दुकान में बैठकर चोर फोन पर बात करके पैसे मंगाने का ढोंग करता रहा। काफी देर हो जाने के बाद दुकानदार सिद्धार्थ भी अपने फोन में व्यस्त हो गए। इसी बीच मौका पाकर चोर चारों जेवरात (2 सोने की चेन और 2 ब्रेसलेट) लेकर फरार हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें : ट्रेन की सीट पर आपत्तिजनक हालत में मिले कपल, TTE को देख भी करते रहे बेशर्मी; वीडियो वायरल
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर दुकान में आराम से बैठा है और दुकानदार फोन में व्यवस्त है। जैसे ही चोर को लगा कि दुकानदार का ध्यान उसकी तरफ नहीं है तो वह जेवरात उठाकर भगा। दुकानदार ने उसे खदेड़ने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और चोरी की तलाश कर रही है।