Go First Crisis: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने गुरुवार को Go First एयरलाइंस से उन यात्रियों को रिफंड करने को कहा जिन्होंने 9 मई तक फ्लाइट्स की टिकट बुक की है। बता दें कि गो फर्स्ट एयरलाइंस ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है। इस पर आधिकारिक मुहर के लिए एयरलाइंस कंपनी को NCLT के फैसले का इंतजार है।
नागरिक उड्डयन नियामक ने पहले वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन को एक शो केस नोटिस जारी किया था, जिसमें परिचालन को निलंबित करने के अचानक निर्णय के बारे में पूछा गया था। बयान में गो फर्स्ट एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि ऑपरेशनल कारणों की वजह से एयरलाइंस ने सभी फ्लाइट्स को 9 मई तक के लिए कैंसिल कर दिया है। साथ ही विमान नियामक आयोग के के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते कहा कि गो फर्स्ट ने 15 मई तक के लिए एयर टिकट की बुकिंग भी रोक दी है।
परिचालन संबंधी कारणों से 9 मई 2023 तक गो फ़र्स्ट की उड़ानें रद्द की गई हैं: गो फ़र्स्ट pic.twitter.com/HdGcdam5sQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
एयरलाइन के अनिश्चित भविष्य को देखते हुए DGCA ने एयरलाइन को उन यात्रियों के लिए रिफंड की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया, जिन्होंने भविष्य की तारीख पर यात्रा के लिए टिकट बुक किया था।
डीजीसीए ने कहा कि गो फर्स्ट की ओर से बिना किसी पूर्व सूचना के अपने निर्धारित परिचालन को निलंबित करने के अचानक निर्णय के मद्देनजर यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए एयरलाइंस प्रतिबद्ध है।
Go First said that an Insolvency Resolution Professional (IRP) should be appointed for the turnaround of the airline.
Go First further sought a direction from the NCLT that an ad-interim relief be provided in the form of interim moratorium if NCLT doesn’t admit the plea today.… pic.twitter.com/4t4tV5Wjy0
— ANI (@ANI) May 4, 2023
गो फर्स्ट एयरलाइंस को एनसीएलटी के फैसले का इंतजार
गो फर्स्ट ने कहा था कि एयरलाइंस के संकट को दूर करने के लिए दिवाला प्रक्रिया पूरे करने वाले एक प्रोफेशनल (IRP) को नियुक्त करना चाहिए। कंपनी को ‘दिवालिया घोषित’ करने के लिए एनसीएलटी में किए गए आवेदन पर फैसले का भी इंतजार किया जा रहा है। कंपनी ने एनसीएलटी को सूचना दी है कि कंपनी समूह के बैंक अकाउंट फ्रीज हो गए हैं।
2021 में एयरलाइंस ने बदला था अपना नाम
वाडिया ग्रुप की गो फर्स्ट एयरलाइन की पहली फ्लाइट ने नवंबर 2005 में मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। फिलहाल, एयरलाइन के बेड़े में 59 विमान हैं। इनमें से 5 विमान A320 CEO जबकि 54 विमान A320 NEO हैं। एयरलाइंस के वेबसाइट के मुताबिक, गो फर्स्ट 35 डेस्टिनेशन (27 डोमेस्टिक और 8 इंटरनेशनल) के लिए फ्लाइट ऑपरेट करता है। साल 2021 में एयरलाइन ने ब्रांड नाम को गोएयर से बदलकर गो फर्स्ट कर दिया था।