---विज्ञापन---

Ganga Expressway क्या है? महाकुंभ से पहले योगी सरकार देगी यूपी को ये खास सौगात

Ganga Expressway Latest News Update: उत्तर प्रदेश का मोस्ट अवेटेड इंफ्रा प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ से पहले सूबे के सबसे लंबे हाईवे पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jul 19, 2024 16:05
Share :
Expressway Highway New Projects

Ganga Expressway Latest News Update: योगी सरकार का ड्रीम रोड इंफ्रा प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे पर जल्द ही गाड़ियां दौड़ने वाली हैं। देश का तीसरा सबसे लंबा हाईवे कुछ ही दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा। 594 किलोमीटर का गंगा एक्सप्रेसवे 31 दिसंबर को लोगों के लिए खोला जाने वाला है। खबरों की मानें तो महाकुंभ से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं।

क्यों खास है गंगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे पूर्वांचल का सबसे बड़ा हाईवे है। ये हाईवे मेरठ को प्रयागराज शहर से जोड़ेगा। कई लोगों ने इसे ताज-गंगा एक्सप्रेसवे की भी संज्ञा दी है। 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे देश का तीसरा सबसे बड़ा हाईवे बनने वाला है। ये हाईवे गंगा किनारे मौजूद 12 बड़े शहरों से गुजरेगा। साथ ही हाईवे 518 गांवों से होते हुए जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे बनने के बाद मेरठ से प्रयागराज की दूरी महज 6 घंटे में कवर हो जाएगी।

---विज्ञापन---

कहां से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवे?

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEDIA) के द्वारा किया जा रहा है। यूपी के पश्चिमी छोर मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर मौजूद बिजौली गांव से शुरू होने वाला ये हाईवे प्रयागराज नेशनल हाईवे 19 पर खत्म होगा। बता दें कि ये हाईवे मेरठ से होते हुए हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और प्रतापगढ़ के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर 2021 को गंगा एक्सप्रेसवो की नींव रखी थी।

शाहजहांपुर में बनेगी हवाई पट्टी

गंगा एक्सप्रेसवे की कुल लागत 36,230 करोड़ रुपये है। इसके लिए 7453 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। गंगा एक्सप्रेसवे के रास्ते में कुल 14 बड़े ब्रिज, 32 फ्लाईओवर, 7 रेल ओवरब्रिज और 9 जनसुविधा परिसर शामिल होंगे। पूरे एक्सप्रेसवे पर 15 रैंप टोल प्लाजा और मेरठ-प्रयागराज में 2 मुख्य टोल प्लाजा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा गंगा नदी पर 920 मीटर और रामगंगा नदी पर 720 मीटर का सबसे लंबा पुल बनेगा। साथ ही शाहजहांपुर में 3.5 किलोमीटर लंबी इमरजेंसी हवाई पट्टी भी शामिल रहेगी।

यह भी पढ़ें- ट्रेन से प्लेन तक सब कुछ ठप, पैसेंजर न आ पाएंगे न जा पाएंगे; जानें दुनियाभर में कहां-कैसे मचा है हड़कंप?

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Jul 19, 2024 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें