G-20 summit Venue Bharat Mandapam: नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन प्रगति मैदान में नवनिर्मित भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होगा। 26 जुलाई 2023 को इस सेंटर का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। 2700 करोड़ में तैयार हुए इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था। 123 एकड़ में फैले इस कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था हैं। आइये आज आपको बताते हैं भारत मंडपम 10 बड़ी बातें…
1. इस कन्वेंशन सेंटर के पहली मंजिल पर मीटिंग के लिए हाईटेक रूम्स है। इस तल पर कुल 18 बड़े कमरे और वीआईपी लाॅन्ज हैं।
2. तीन मंजिला इस कन्वेंशन सेंटर के हर तल पर भारतीय संस्कृति की एक अद्भुत झलक देखने को मिलती है। इसे खुबसूरत तरीके से सजाया गया है। प्रत्येक कमरे में परंपरागत भारतीय विविधता और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। जो कि विदेशी मेहमानों को रोमांच से भर देगी।
3. इसके दूसरे तल पर दो अत्याधुनिक हाॅल बनाए गए हैं। यह इतना बड़ा है कि इसका उपयोग समिट के रूप में किया जा सकता है। वहीं तीसरे तल पर एक हजार 7 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था हैं।
4. भारत मंडपम में ओपन एम्फीथिएटर बनाए गए हैं। जिसमें एक बार में 3 हजार लोग बैठ सकते हैं। इस कन्वेंशन सेंटर का कुल एरिया एक फुटबाल स्टेडियम से 26 गुना बड़ा है।
5. भारत मंडपम में कई वीआईपी लाॅन्ज बनाए गए हैं। ये लाॅन्ज मीटिंग और एग्जिबिशन के लिए बनाए गए हैं।
6. भारत मंडपम की पार्किंग व्यवस्था भी बहुत शानदार है। यहां बने अंडरग्राउंड पार्किंग में 5 हजार वाहन खड़े हो सकते हैं।
7. इस कन्वेंशन सेंटर में देश के प्रसिद्ध बुनकरों के हाथें से बने कालीन बिछे हैं। वहीं जी-20 समिट वाले हाॅल में सुंदर कश्मीर की कालीनें बिछाई गई हैं।
8. बता दें कि जी-20 सम्मेलन के बाद यह कन्वेंशन सेंटर आम नागरिकों के भ्रमण के लिए खोल दिया जाएगा।
9. भारत मंडपम में तीसरे तल पर बना यह हाॅल दुनिया के सबसे बड़े हाॅल में से एक हैं। यह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बने आॅपेरा हाउस से भी बड़ा है। बता दें कि आॅपेरा हाॅउस में 3 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था हैं।
10. भारत मंडपम के निर्माण में कुल 750 करोड़ रुपए का खर्च आया है।