---विज्ञापन---

Odisha Train Tragedy: भीषण हादसे के चार दिन बाद बालासोर से गुजरी कोरोमंडल एक्सप्रेस, अलर्ट रहे अधिकारी

Odisha Train Tragedy: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को भीषण ट्रेन हादसे के चार दिन बाद यानी आज मंगलवार को शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानागा बाजार स्टेशन से गुजरी। ये वही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन है जो हादसे में शामिल थी। इस हादसे में 288 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। मंगलवार को कोरोमंडल ट्रेन गुजरने के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 6, 2023 20:21
Share :
Odisha Train Tragedy, Coromandel Express, Odisha Train Accident, Indian Railway

Odisha Train Tragedy: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को भीषण ट्रेन हादसे के चार दिन बाद यानी आज मंगलवार को शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानागा बाजार स्टेशन से गुजरी। ये वही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन है जो हादसे में शामिल थी। इस हादसे में 288 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। मंगलवार को कोरोमंडल ट्रेन गुजरने के दौरान रेलवे के अधिकारी चौकन्ने रहे।

30 की रही स्पीड, अधिकारियों ने की निगरानी

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस को रेलवे के अधिकारियों ने विशेष निगरानी में बहानागा स्टेशन और हादसा स्थल से गुजारा। इस दौरान ट्रेन की स्पीड 30 किमी प्रति घंटे रखी गई थी। ट्रेन के गुजरते समय संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बताया गया है कि शुक्रवार को हादसे से पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस की स्पीड 128 किमी प्रति घंटा था, जिसके बाद वह लूप लाइन पर खड़ी एक मालगाड़ी में टकरा गई थी।

---विज्ञापन---

राहत कर्मियों ने 24 घंटे किया काम

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार (दो जून) को हादसे के बाद से रेलवे कर्मचारी और राहत कर्मियों ने 24 घंटे काम किया। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी ओडिशा में डटे रहे थे। हादसे के बाद प्रभावित ट्रैकों को दुरुस्त किया गया। रविवार की रात अप और डाउन दोनों लाइनों के बहाल होने के बाद से अब तक हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 70 ट्रेनें यहां से गुजरी जा चुकी हैं।

शुक्रवार को हुआ था भीषण हादसा

बता दें कि शुक्रवार को दो सवारी ट्रेनों और एक मालगाड़ी में टक्कर हो गई थी। इस भीषण ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। रेल मंत्री की ओर से घोषणा के बाद सीबीआई ने हादसे की जांच अपने हाथ में ले ली है और केस भी दर्ज कराया गया है। रेलवे अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में जानबूझकर हस्तक्षेप का संदेह जाहिर किया है।

---विज्ञापन---

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 06, 2023 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें