---विज्ञापन---

पूर्व PM मनमोहन सिंह को निधन से पहले मिलती थीं ये सुविधाएं-पेंशन, जानें अब किसको मिलेगी?

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इस बीच बड़ा सवाल यह हैं कि अब यह पेंशन और सुविधाएं किसको मिलेगी?

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 28, 2024 10:54
Share :
Former PM Manmohan Singh Death
Former PM Manmohan Singh Death

Former PM Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार देर रात 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद भी उन्हें कई सुविधाएं मिलती थीं। उन्हें हर महीने 20 हजार रुपये पेंशन मिलती थी। उनकी मृत्य के बाद यह पेंशन अब किसको मिलेगी? वहीं उनके निधन के बाद क्या बाकी सुविधाएं भी उनको मिलेंगी?

पीएम पद से हटने के बाद डाॅ. मनमोहन सिंह को लुटियंस जोन में मोतीलाल लाल नेहरू रोड स्थित 3 नंबर बंगला मिला था। पूर्व पीएम को शुरुआती पांच साल में अलग सुविधाएं मिलीं, लेकिन अब उनकी सुविधाओं में बदलाव कर दिया गया है। पूर्व पीएम को पद से हटने के बाद पहले एक साल तक एसपीजी सुरक्षा मिलती है। इसके बाद जेड प्लस की सुरक्षा दी जाती है। इसके अलावा उन्हें कैबिनेट मंत्री के बराबर की सुविधाएं, 20 हजार महीना पेंशन,लुटियंस जोन में आजीवन आवास, फ्री मेडिकल फैसिलिटी, एक साल में 6 घरेलू हवाई टिकट, फ्री रेल यात्रा, फ्री बिजली-पानी और पांच साल बाद निजी सहायक और चपरासी मिलता है। इसके अलावा ऑफिस खर्च के लिए भी 6 हजार रुपये मिलते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः पूर्व PM मनमोहन सिंह के स्मारक पर बवाल क्यों? केंद्र की मंजूरी के बाद भी कांग्रेस खफा

अब किसको मिलेगी पेंशन?

बता दें कि पूर्व पीएम के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं। ऐसे में उनको मिलने वाली सहूलियत आगे भी मिलती रहेगी। मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर को अब 20 हजार रुपये प्रति महीना पेंशन और सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज, रेलवे में फ्री यात्रा और हवाई जहाज में यात्रा की सहूलियत मिलती रहेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Manmohan Singh Funeral: अंतिम संस्कार में शामिल होंगे PM मोदी, 11KM का सफर तय करेगी आखिरी यात्रा

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 28, 2024 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें