Former Lok Sabha CPI(M) MP Basudeb Acharia passed away: पूर्व लोकसभा सीपीआई (एम) सांसद बासुदेब आचार्य का सोमवार को 81 साल की उम्र में हैदराबाद में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, उन्हें बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 1980 से 2009 तक पुरुलिया पश्चिम बंगाल से 9 बार लोकसभा के लिए चुने गए थे। वहीं, माकपा के राज्य सचिव और पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि बासुदेव की एक बेटी विदेश में रहती है, उनके आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Former Lok Sabha CPI(M) MP Basudeb Acharia (81) passed away today in Hyderabad where he was admitted to a hospital owing to age-related illness. He was elected to the Lok Sabha for 9 times from 1980 to 2009 from Purulia West Bengal.
---विज्ञापन---(Source: CPI(M) pic.twitter.com/FAkzBPLQvm
— ANI (@ANI) November 13, 2023
---विज्ञापन---
नेता कायल थे उनके काम करने के तरीके से
झारखंड सीपीआई (एम) के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने बासुदेव आचार्य के निधन पर पर गहरा शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता बासुदेव 1980 से 2009 तक पश्चिम बंगाल की पुरूलिया लोकसभा सीट से नौ बार सांसद रह चुके हैं। उनके काम करने के तरीके और संसद में पार्टी ग्रुप के नेता के तौर पर उनकी संसदीय दक्षता के सभी नेता कायल थे।
बता दें कि बासुदेव काफी समय तक माकपा केंद्रीय समिति और राज्य समिति के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा वह 1980 में पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र से पहली बार सांसद चुने गए थे। इसके अलावा वह रेलवे कर्मचारी के आंदोलन के भी प्रमुख चेहरे थे।
सीएम ममता ने जताया दुख
बासुदेब आचार्य के निधन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए लिखा कि वरिष्ठ वामपंथी नेता और पूर्व सांसद बासुदेब आचार्य के निधन पर दुख हुआ। वह ट्रेड यूनियन नेता और जबरदस्त ताकत वाले सांसद थे और उनके जाने से सार्वजनिक जीवन में काफी नुकसान होगा। मेरी तरफ से उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति संवेदनाएं।
Saddened at the demise of the veteran Left leader and former MP Basudeb Acharia.
He was a trade union leader and Parliamentarian of formidable strength and his departure will cause significant loss in public life.
Condolences to his family, friends and colleagues.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 13, 2023
ये भी पढ़ें: TMC नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव, समर्थकों ने एक शख्स को उतारा मौत के घाट, कई घरों में लगाए आग