Bengal Lok Sabha Election 2024: टीएमसी प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए भाजपा नेता अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। कोलकाता पुलिस को बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने शिकायत दी है। जिसमें भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ महिला की गरिमा को भंग करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। मालवीय ने ममता बनर्जी के भाषण की पोस्ट ट्वीट किया था। जिसमें आरोप था कि सीएम ने पीएम मोदी के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। जिसके बाद अब टीएमसी ने इसे चुनाव के बीच झूठा आरोप बताकर शिकायत दी है। टीएमसी ने इसे अपने ऊपर लक्षित हमला बताया है।
#BREAKING : #Bengal Minister Chandrima Bhattacharya has lodged police complaint with #Kolkata Police against #BJP IT cell chief #AmitMalviya for “disrobing the dignity of woman chief minister” #MamataBanerjee . Malviya has tweeted an excerpt of Mamata Banerjee speech and alleged… pic.twitter.com/RzTUcD5QDr
---विज्ञापन---— Tamal Saha (@Tamal0401) April 21, 2024
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक खींचतान लंबे समय से जारी है। इससे पहले जनवरी में भी वरिष्ठ टीएमसी नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें भाजपा नेता के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप था।
पुलिस शिकायत एक्स पर मालवीय की पोस्ट के जवाब में की गई थी। जहां मालवीय ने दावा किया था कि फरार टीएमसी नेता सहजान शेख को सीएम का संरक्षण है। सहजान शेख पर ईडी के अधिकारियों पर हमला करने का आरोप था। मालवीय ने कहा था कि सहजान को संरक्षण देकर भगाया गया है।
मालवीय ने यह लिखा था
जिसके बाद महिला नेता ने शिकायत दी थी कि ममता के खिलाफ गलत टिप्पणी की गई है। मालवीय ने लिखा था कि संदेशखाली का डॉन होने का दावा करने वाला शाहजहां पुलिस की गिरफ्त से फरार है। यह सीएम ममता बनर्जी, जो प्रदेश की गृह मंत्री भी हैं। उनके संरक्षण के बिना नहीं किया जा सकता है।