---विज्ञापन---

Noida International Airport के लिए जिन किसानों ने दी जमीन, वही होंगे पहले पैसेंजर

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है। बता दें कि जिन किसानों ने इसके लिए जमीन दी है, वे इसकी पहली फ्लाइट में पहले यात्री होंगे।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 6, 2024 18:23
Share :
Noida International Airport
Noida International Airport

Noida International Airport: ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) का काम तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर रोज कोई नया अपडेट मिलता रहता है। ऐसा ही एक अपडेट उन किसानों को लेकर आया है, जिन्होंने एयरपोर्ट निर्माण के लिए अपनी जमीन दी है। जानकारी मिली है कि उन किसानों को सम्मान देने के लिए एयरपोर्ट से चलने वाली पहली फ्लाइट पर  इसकी पहली उड़ान में पहले यात्री होंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

किसानों को मिलेगा सम्मान

उत्तर प्रदेश सरकार ने उन किसानों को सम्मानित करने की योजना बनाई है, जिन्होंने एयरपोर्ट के विकास के लिए अपनी जमीन दी है। सरकार का प्लान है कि एयरपोर्ट के चालू होने के बाद शुरू होने वाली पहली फ्लाइट इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट होगी। सरकार ने इस एयरलाइन को उन किसानों के सम्मान के प्रतीक के तौर पर चुना है।

---विज्ञापन---

जानकारी मिली है कि उद्घाटन समारोह के दौरान पहली फ्लाइट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई अन्य वीआईपी शामिल होंगे, जो नोएडा से लखनऊ तक किसानों की पहली हवाई यात्रा में शामिल होंगे। किसानों के योगदान का सम्मान करने के लिए एयरपोर्ट से दूसरी फ्लाइट पूरी तरह से किसानों को समर्पित होगी। इस फ्लाइट में कुल 210 सीटें होंगी और इसमें उन किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण में अपनी जमीन दी है।

An Airplane During A Flight

Representative Image

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

जैसा कि हम जानते हैं कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अभी चल रहा है। यह एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल होने जा रहा है।  यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी एयरपोर्ट योजना है। बता दें कि यह एयरपोर्ट अप्रैल 2025 में पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा।

---विज्ञापन---

ऑपरेशनल होने के साथ ही एयरपोर्ट से 30 फ्लाइट उड़ान भरेंगी, जिसमें  25 डोमेस्टिक फ्लाइट, 3 इंटरनेशनल फ्लाइट और 2 कार्गो फ्लाइट होंगी। बता दें कि शुरुआती इंटरनेशनल फ्लाइट सिंगापुर और दुबई के लिए होंगी।

इसके उद्घाटन से पहले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। बता दें कि फ्लाइट के ऑपरेशनल होने के लगभग  30 दिन पहले ये ही आप टिकट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Indian Army में भर्ती का इंतजार खत्म! UP के 13 जिलों में Agniveer Rally का शेड्यूल तय

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Nov 06, 2024 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें