---विज्ञापन---

देश

ATM के 3 दिन में बंद होने की खबर झूठी, वायरल मैसेज पर PIB ने दी राहत की खबर

सोशल मीडिया पर एक बार फिर अफवाहों ने मचाई हलचल। व्हाट्सएप पर वायरल हुआ एक मैसेज, जिसमें दावा किया गया कि देशभर में ATM तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। इस खबर से लोग घबरा गए, लेकिन अब सरकार ने सच्चाई बताकर सबको राहत दी है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 9, 2025 12:32
Fake WhatsApp Message
Fake WhatsApp Message

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक झूठी खबर ने लोगों को परेशान कर दिया। व्हाट्सएप पर एक मैसेज तेजी से फैल रहा था, जिसमें कहा गया था कि देशभर में ATM 2-3 दिन के लिए बंद रहेंगे। इस अफवाह की वजह से कई लोग घबरा गए और तुरंत कैश निकालने के लिए ATM की लाइन में लग गए। लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है कि यह खबर बिल्कुल गलत है। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने ट्वीट करके बताया है कि यह मैसेज फर्जी है और ATM पहले की तरह ही चलते रहेंगे। PIB ने लोगों से कहा है कि ऐसी झूठी खबरों पर ध्यान न दें।

ATM बंद नहीं होंगे

PIB की फैक्ट चेक टीम ने सोशल मीडिया पर बताया है कि एक व्हाट्सएप मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि ATM 2-3 दिन के लिए बंद रहेंगे। यह दावा बिलकुल झूठा है। PIB ने साफ कहा है कि ATM हमेशा की तरह ठीक से काम करते रहेंगे। लोगों से कहा गया है कि ऐसे झूठे मैसेज को न तो खुद मानें और न ही दूसरों को भेजें। PIB ने सभी से अपील की है कि कोई भी खबर शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का खतरा

फर्जी खबरों का सोशल मीडिया पर फैलना अब कोई नई बात नहीं रही है। अक्सर देखा गया है कि बिना पुष्टि के खबरें वायरल होती हैं और लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है। खासकर व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर ऐसी भ्रामक जानकारी तेजी से फैलती है। PIB लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि वे केवल सरकारी और आधिकारिक स्रोतों से आई सूचनाओं पर ही भरोसा करें। इससे न सिर्फ गलत सूचना फैलने से रोका जा सकता है, बल्कि बेवजह की घबराहट और भ्रम भी दूर होता है।

सतर्क रहें, अफवाहों से बचें

सरकार ने यह जानकारी ऐसे समय दी है जब सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें बहुत तेजी से फैल रही हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम सावधान रहें और बिना जांचे किसी भी खबर पर भरोसा न करें। ध्यान रखें, सोशल मीडिया पर जो भी मैसेज आता है, वह हमेशा सच नहीं होता। अगर कोई मैसेज आपको घबराहट या चिंता में डालता है, तो सबसे पहले उसकी सच्चाई जरूर जांचें। सिर्फ सरकारी या भरोसेमंद चैनलों से ही जानकारी पक्की करें। अफवाहों से बचें और अपने परिवार व दोस्तों को भी सतर्क करें।

First published on: May 09, 2025 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

ATM
संबंधित खबरें