---विज्ञापन---

Fact Check: बिजली बिल अपडेट नहीं किया तो कट जाएगा कनेक्शन, क्या है इस मैसेज की सच्चाई?

Viral Letter Fact Check: पॉवर मिनिस्टरी के लेटर हेड पर लिखा एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसका PIB ने फैक्ट चेक किया है, आप भी जानिए इसकी सच्चाई...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 16, 2023 15:15
Share :
Fact Check
Fact Check

Power Ministry Fake Latter Viral On Social Media: बिजली बिल अपडेट नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काट दिए जाने को लेकर एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पॉवर मिनिस्टरी का लेटर बताया जा रहा है और इसमें अपील की गई है कि जल्द से जल्द दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपना बिजली बिल अपडेट कराएं। बिल अपडेट नहीं कराने पर आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। कई इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स को यह लेटर मिला है, जिससे उपभोक्ताओं में खलबली मच गई है, लेकिन प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस लेटर का फैक्ट चैक किया तो असलियत कुछ और ही निकली, जिसके बारे में आप भी जानिए…

 

PIB ने लेटर को फर्जी और भ्रामक बताया

प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ट्वीट करके इस वायरल दावे की सच्चाई बताई। PIB के अनुसार, वायरल हो रहा लेटर फर्जी है। इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स इस पर बिल्कुल भरोसा न करें। इसमें किए गए दावे भ्रामक हैं। यह पैसा वसूलने और ठगने का हथकंडा हो सकता है। इस लेटर को भेजकर इसमें दिए गए नंबर पर कॉल करने को कहा गया है, लेकिन जब आप कॉल करेंगे तो हो सकता है कि आपसे अपनी पर्सनल डिटेल मांगी जाए, जिसे अगर आपने शेयर कर दिया तो धोखाधड़ी हो सकता है। आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए PIB देशवासियों से अपील करता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी लेटर्स को चेक करके ही आगे की कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें: अरब सागर में जहाज हाईजैक करने की कोश‍िश, Indian Navy ने नाकाम की साजिश, खदेड़े सोमालियाई लुटेरे

मैसेज या ईमेल करके PIB से कराएं फैक्ट चेक

PIB ने लोगों से अपील की है कि वे किसी से भी अपने बैंक खाते, ATM, क्रेडिट कार्ड, बिजली खाते आदि निजी जानकारियां किसी के साथ भी शेयर न करें। बिजली बिल या इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए ऊर्जा मंत्रालय के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को ही फॉलो करें। अगर आप किसी अफवाह, खबर, लेटर या मैसेज की हकीकत जानना चाहते हैं तो PIB के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं। व्हाट्सेएप नंबर 87997-11259 या pibfactcheck@gmail.com पर ईमेल करके भी फैक्ट चेक करा सकते हैं।

First published on: Dec 16, 2023 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें