---विज्ञापन---

देश

आधार कार्ड पर क्या सच में 2% ब्याज दर पर मिल रहा? वायरल दावे की PIB फैक्ट चेक में खुली पोल

आजकल सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर एक फर्जी मैसेज खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि आधार कार्ड से सिर्फ 2% ब्याज पर लोन मिलेगा। आइए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Jun 7, 2025 18:45
Fact Check
Fact Check

आजकल सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर कई तरह के ऑफर और खबरें बहुत तेजी से वायरल होती हैं। इनमें से कुछ ऑफर इतने जबरदस्त होते हैं कि लोग बिना सोचें उन पर भरोसा कर लेते हैं। ऐसा ही एक मैसेज हाल ही में तेजी से फैल रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि आधार कार्ड के जरिए प्रधानमंत्री योजना के तहत सिर्फ 2% ब्याज दर पर लोन मिलेगा। यह सुनकर हर कोई खुश हो जाता है, लेकिन क्या यह सच है? आइए जानते हैं इस दावे के पीछे की सच्चाई।

वायरल मैसेज में क्या दावा किया जा रहा है?

सोशल मीडिया और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक फर्जी मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड के जरिए 2% सालाना ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है। यह सुनने में बहुत जबरदस्त लगता है, लेकिन प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया है। PIB ने अपनी फैक्ट-चेक टीम के माध्यम से स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना फिलहाल नहीं चलाई जा रही है। यह मैसेज लोगों को लुभाने के लिए बनाया गया है और इसमें एक लिंक या नंबर भी होता है, जिससे आपकी निजी जानकारी चुराई जा सकती है।

---विज्ञापन---

PIB ने क्यों जारी की चेतावनी?

PIB ने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक ‘x’ हैंडल से एक पोस्ट जारी कर बताया कि यह एक फर्जी मैसेज है। इसमें बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति ऐसे मैसेज में दिए गए लिंक या फोन नंबर पर संपर्क करता है, तो उसके आधार नंबप, पैन कार्ड, बैंक खाता जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां चोरी हो सकती हैं। यह साइबर ठगी का एक तरीका हो सकता है जिससे लोग भारी आर्थिक नुकसान भी झेल सकते हैं। इसलिए PIB ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे मैसेजों पर तुरंत विश्वास न करें और बिना जांच-पड़ताल के इन्हें आगे शेयर भी न करें।

सरकार की कोई ऐसी योजना नहीं है

सरकार की ओर से बार-बार लोगों को सचेत किया जाता है कि वे अपनी व्यक्तिगत जानकारियां अनजान या संदिग्ध लिंक पर न दें। ऐसे फर्जी ऑफर आपको फंसाने के लिए बनाए जाते हैं, जिनमें बहुत कम ब्याज दर पर लोन या भारी छूट का झांसा दिया जाता है। PIB के अनुसार, वर्तमान में केंद्र सरकार की कोई भी योजना आधार कार्ड के माध्यम से 2% ब्याज दर पर लोन देने की अनुमति नहीं देती। ऐसे मैसेज का मकसद सिर्फ आपकी निजी जानकारी चुराना और धोखाधड़ी करना होता है। इसलिए जब भी आपको कोई ऑफर या मैसेज मिलता है, तो उसकी आधिकारिक वेबसाइट या सरकारी सूत्रों से पुष्टि जरूर करें।

अपनी जानकारी कैसे सुरक्षित रखें?

PIB ने जनता से विशेष अनुरोध किया है कि वे साइबर ठगों के इस जाल में न फंसे और अपनी जानकारी सुरक्षित रखें। अगर आपको कोई संदिग्ध मैसेज मिले तो उसे नजरअंदाज करें और ऐसे मैसेज को दूसरों के साथ शेयर भी न करें। सरकार समय-समय पर ऐसी फेक खबरों की जांच करती रहती है और लोगों को जागरूक करती रहती है ताकि वे साइबर अपराध से सुरक्षित रह सकें। आपकी सतर्कता ही आपको इन ठगों से बचा सकती है और आपका पैसा सुरक्षित रह सकता है।

First published on: Jun 07, 2025 05:36 PM

संबंधित खबरें