---विज्ञापन---

श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर मिला विस्फोटक; सेना ने इलाके की घेराबंदी की, सर्च ऑपरेशन जारी

Srinagar Baramulla Highway: श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर ज़ंगम फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह एक विस्फोटक पाया गया। विस्फोटक पाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों को सड़क पर यातायात रोकना पड़ा। साथ ही बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और विस्फोटक वस्तु को निष्क्रिय कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, बम के मिलने के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 31, 2023 12:25
Share :
Srinagar-Baramulla Highway, Jammu Kashmir Zangam flyover, jammu kashmir IED, jammu bomb found, jammu kashmir news, indian army, CRPF, Bomb Disposal Squad, jammu kashmir police
हाईवे पर मिले विस्फोटक को खाली जगह ब्लास्ट करा दिया गया।

Srinagar Baramulla Highway: श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर ज़ंगम फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह एक विस्फोटक पाया गया। विस्फोटक पाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों को सड़क पर यातायात रोकना पड़ा। साथ ही बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और विस्फोटक वस्तु को निष्क्रिय कर दिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, बम के मिलने के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए। सूत्रों के मुताबिक, पट्टन इलाके में ज़ंगम फ्लाईओवर पर एक संदिग्ध वस्तु पाई गई, जिसके IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) होने का पता चला। सीआरपीएफ अधिकारियों की ओर से पुलिस को सूचित करने के तुरंत बाद, सेना की 29 आरआर के साथ उनकी टीमें मौके पर पहुंचीं और बाद में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।

---विज्ञापन---

सैनिकों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला

कहा जाता है कि सैनिकों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। इस हाईवे का उपयोग आम तौर पर दिन के शुरुआती घंटों में सुरक्षा बलों के काफिले की आवाजाही के लिए किया जाता है।

भारतीय सेना की ओर से बताया गया कि बारामूला में श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद पुलिस, 29आरआर और सीआरपीएफ की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद वस्तु का पता लगाने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। जांच करने पर पता चला कि यह एक IED था जिसे बिना किसी नुकसान के ब्लास्ट कर दिया गया और यातायात बहाल कर दिया गया।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Jul 31, 2023 12:25 PM
संबंधित खबरें