---विज्ञापन---

देश

जदयू से निष्कासित अजय आलोक ने थामा भाजपा का हाथ, दिल्ली में ली सदस्यता

नई दिल्ली: जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व नेता अजय आलोक शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अजय आलोक ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। इससे पहले अजय आलोक जनता दल यूनाइटेड में काफी लंबे समय तक प्रवक्ता के रूप में काम कर चुके हैं। […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Apr 28, 2023 13:01
Ajay Alook

नई दिल्ली: जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व नेता अजय आलोक शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अजय आलोक ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। इससे पहले अजय आलोक जनता दल यूनाइटेड में काफी लंबे समय तक प्रवक्ता के रूप में काम कर चुके हैं। वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में माने जाते थे।

अजय आलोक ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि भाजपा में आकर मुझे लग रहा है कि मैं अपने परिवार में आया हूं। इसके मुखिया मोदी जी हैं।

---विज्ञापन---

2022 में अजय आलोक को जदयू से बाहर निकाल दिया गया था। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर किया गया। लालू प्रसाद यादव की विचारधारा के विरोधी रहे अजय आलोक आरजेडी सुप्रीमो और उनके परिवार पर वे अपने बयानों से अक्सर तीखा हमला करते रहे हैं। 2022 के अगस्त महीने में नीतीश कुमार जब महागठबंधन में शामिल हो गए तो उसके बाद से अजय आलोक नाराज चल रहे थे।

First published on: Apr 28, 2023 01:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.