---विज्ञापन---

इसरो सॉफ्टवेयर पर रोजाना हो रहे 100 से ज्यादा साइबर हमले, एस सोमनाथ ने किया डराने वाला खुलासा

Every Day 100 Cyber Attacks On ISRO Software S Somnath: इसरो के साॅफ्टवेयर पर रोज 100 से ज्यादा साइबर हमले हो रहे हैं। इसरो चीफ ने यह बात शनिवार को केरल के कोच्चि में दो दिवसीय इंटरनेशनल साइबर कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 8, 2023 11:12
Share :
Every Day 100 Cyber Attacks On ISRO Software S Somnath
Every Day 100 Cyber Attacks On ISRO Software S Somnath

Every Day 100 Cyber Attacks On ISRO Software S Somnath: इसरो के साॅफ्टवेयर पर रोज 100 से ज्यादा साइबर हमले हो रहे हैं। इसरो चीफ ने यह बात शनिवार को केरल के कोच्चि में दो दिवसीय इंटरनेशनल साइबर कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। एस सोमनाथ ने कहा कि राॅकेट तकनीक में साइबर हमलों की संभावना ज्यादा होती है। क्योंकि इसकी चिप में एडवांस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।

हम साइबर खतरों से निपटने में सक्षम

इसरो चीफ ने यह भी कहा कि यह खतरा कितना भी बड़ा क्यों न हो हम ऐसे हमलों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। हमारा सिस्टम साइबर सुरक्षा नेटवर्क से लैस है। इसमें सेंधमारी नहीं हो सकती। सोमनाथ ने कहा कि समय के साथ तकनीक में भी बड़ा परिवर्तन हो रहा है। हमारा संगठन राॅकेट के अंदर हार्डवेयर चिप्स की सुरक्षा पर भी फोकस कर रहा है। इसके लिए हम टेस्टिंग भी कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

समय के साथ हो रहा बदलाव

इसरो चीफ ने कहा कि पहले हम सैटेलाइट की निगरानी के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करते थे। अब वहीं काम कई सैटेलाइट की सुरक्षा के लिए कर रहे हैं। आम लोगों के जीवन में मदद करने वाले कई सैटेलाइट भी मौजूद हैं। इन सभी को सॉफ्टवेयर की मदद से नियंत्रित किया जाता है। इन सभी के लिए साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

आधुनिक तकनीक वरदान

सोमनाथ ने कहा कि आधुनिक तकनीक हमारे लिए वरदान की तरह है। लेकिन इसके साथ ही हमें सतर्क रहन की भी आवश्यकता है। हम AI का इस्तेमाल कर साइबर क्राइम चुनौतियों से निपट रहे हैं। इसके लिए हमें मेहनत करनी होगी।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 08, 2023 11:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें