Pulwama Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले को लेकर अपमानजनक पोस्ट डालने वाले 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को पांच साल की सजा सुनाई है। सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने छात्र को पांच साल के साधारण कारावास के साथ-साथ जुर्माने की सजा सुनाई। बता दें कि 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था।
अभी पढ़ें – कल एससीओ काउंसिल ऑफ गवर्नमेंट की 21वीं बैठक में भाग लेंगे विदेश मंत्री
सजा पाने वाले छात्र का नाम फैज राशिद है। राशिद ने कथित तौर पर सिर्फ आतंकी हमले पर भड़काऊ पोस्ट करने के लिए एक फेसबुक अकाउंट बनाया था। सीसीबी ने राशिद को उसके घर के पास एक बेकरी से गिरफ्तार किया।
इंजीनियरिंग छात्र फैज रशीद को पुलवामा हमले का जश्न मनाने पर 5 साल की जेल हुई
---विज्ञापन---◆ बेंगलुरु में फेसबुक पर पुलवामा हमले का जश्न मना रहा था छात्र
◆ कोर्ट ने इस मामले में छात्र को 5 साल जेल की सजा के साथ 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है pic.twitter.com/gtB0LUWpJH
— News24 (@news24tvchannel) November 1, 2022
फेसबुक पोस्ट के बाद उसके खिलाफ बनासवाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। राशिद शहर के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार शाखा में अपना तीसरा सेमेस्टर कर रहा है। 17 फरवरी, 2019 को अपनी गिरफ्तारी के बाद से राशिद न्यायिक हिरासत में था और परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद था।
अभी पढ़ें – मोरबी ब्रिज हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जताया दुख, कहा- हम भारत के साथ खड़े हैं
बता दें कि फेसबुक पोस्ट पर छात्र के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उसके पोस्ट की आलोचना करते हुए बेंगलुरु सिटी पुलिस को टैग किया था। गिरफ्तारी के डर से छात्र ने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया था। हालांकि गिरफ्तारी के बाद बरामद छात्र के मोबाइल फोन को एफएसएल भेजा गया था। चार्जशीट के साथ भी यही रिपोर्ट पेश की गई थी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें