नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट का इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ये फ्लाइट दिल्ली से पेरिस जा रही थी। अभी इस समय फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवा दी गई है। विमान में कुल 231 यात्री मौजूद थे।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया B787-800 विमान VT दिल्ली से पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली AI143 “स्लैट्स ड्राइव” स्नैग संदेश के कारण एयर टर्नबैक में शामिल थी। अधिकारियों के अनुसार, उड़ान- AI-143 ने दोपहर 1:28 बजे IGI हवाई अड्डे से उड़ान भरी, लेकिन पायलट ने जल्द ही ‘फ्लैप इश्यू’ के कारण आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया।
और पढ़िए –50 दिन 3200 किलोमीटर का सफर, यहां जानें दुनिया के सबसे बड़े रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ के बारे में
हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन के अनुरोध के आधार पर दोपहर 2:03 बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी0) के साथ पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई, जिससे उड़ान को वापस लौटने और हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति मिली।
ये पहला मामला नहीं है जब विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई हो। इसके पहले भी कई विमानों की ऐसी लैंडिंग हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से दुबई जा रहे एयर इंडिया के A320 विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। तब उस विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By