Important Emergency Helpline Numbers: इमरजेंसी कभी बताकर नहीं आती। हाइवे पर गाड़ी खराब होने से लेकर एक्सीडेंट, साइबर ठगी का शिकार और राशन की दुकान पर मिलावटी समान मिलने जैसी चीजें रोजमर्रा की जिंदगी में कई लोगों के साथ घटती हैं। ऐसे में 4 इमरजेंसी नंबर आपके बेहद काम आ सकते हैं। इन नंबरों को अपने फोन में सेव करके आप कई बड़ी मुसीबतों से छुटकारा पा सकते हैं।
1. फेक कॉल से सावधान
कई बार फोन पर अन्नोन नंबर से कॉल आती है और लोग बिना सोचे-समझे फोन उठा लेते हैं। साइबर क्राइम को अंजाम देने के लिए कई लोग ऐसी तरकीबें आजमाते हैं। इसके अलावा कई बार फेक कॉल पर लोग आपसे बदतमीजी करने के साथ-साथ गाली गलौज पर उतर आते हैं। इसकी शिकायत आप 1930 पर कर सकते हैं। 1930 साइबर क्राइम का नंबर है, जिससे आपको तुरंत मदद मिलेगी।
Protect yourself from #cybercrime! Dial ‘1930’ or visit https://t.co/VKmBmO0ukW to report fraud calls. #StayAlert #BSNL #Banking #BankingFrauds #MobileBanking #NetBanking #KYC https://t.co/oMW2IsYKe6
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 7, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- ट्रेन में कंफर्म टिकट चाहिए तो एक आसान ट्रिक करें फॉलो; तुरंत मिलेगी सीट
2. दुकानदार को सबक सिखाएं
गली-मोहल्लों या बाजार में कुछ दुकानदार ग्राहकों से बड़ी बदतमीजी से बात करते हैं। इसके अलावा मिलावटी सामान या ज्यादा से ज्यादा पैसे हड़पने वाले दुकानदारों की फेहरिस्त भी काफी लंबी है। इन्हें सबक सिखाने के लिए आप फोन में 1915 डायल कर सकते हैं। यह कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर है, जिसपर फोन करके आप दुकानदार की शिकायत कर सकते हैं।
3. रिश्वतखोर अधिकारियों से निपटें
सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोर अधिकारियों की कमी नहीं है। ऐसे में अगर कोई सरकारी कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगता है, तो आप 1064 पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर आप नेताओं की भी शिकायत लगा सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई सरकारी कर्मचारी या नेता अपना काम सही तरीके से नहीं करता, तो आप उसका प्रूफ बनाकर इस नंबर पर कंप्लेंट कर सकते हैं।
1033 is the toll-free National Highway Helpline Number which assists you to report emergency/non-emergency issues across National Highways stretches.#NHAI #HighwayHelpline pic.twitter.com/ZjmO2ZbFbF
— NHAI (@NHAI_Official) January 19, 2023
4. हाइवे का हेल्पलाइन नंबर
हाइवे पर एक्सीडेंट होना या गाड़ी खराब होना आम बात है। ऐसे में आप नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर फोन कर सकते हैं। इससे आपको तुरंत मदद मिलेगी। यही नहीं, हाइवे पर पेट्रोल खत्म होने पर भी आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी लोकेशन पर पेट्रोल मंगवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Video: आज चुनाव हों तो मोदी सरकार बनेगी या नहीं? सर्वे के परिणाम चौंकाने वाले