New Election Commissioners Announced : चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर गुरुवार को फैसला हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इसे लेकर हुई बैठक में 2 नामों पर मुहर लगाई गई। इसके अनुसार ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू को चुनाव आयुक्त चुना गया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी इस बैठक में शामिल हुए थे। ये दोनों ही 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
1. ज्ञानेश कुमार (केरल)
2. सुखबीर संधू (पंजाब)---विज्ञापन---दोनों नए चुनाव आयुक्त तय किए गए..
राष्ट्रपति द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होना बाकी#NewElectionCommission#SukhbeerSinghSandhu #GyaneshKumar pic.twitter.com/zhPHtPiBz0— Jabbar Khan (@jabbarakhan) March 14, 2024
---विज्ञापन---
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार की मदद करने के लिए दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्त को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी। अधीर रंजन चौधरी को भी इस समिति का सदस्य बनाया गया था। आज हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने इन नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी।
क्यों हुईं नई नियुक्तियां
निर्वाचन आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं। इनमें से एक चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे फरवरी में रिटायर हो गए थे। वहीं, दूसरे चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने बीती 8 मार्च को अचानक इस्तीफा दे दिया था। गोयल को 21 नवंबर 2022 को यह पद दिया गया था। उनका कार्यकाल 5 दिसंबर 2027 तक था। लेकिन, उन्होंने इससे पहले ही इस्तीफा देने का फैसला कर लिया।
Ex-bureaucrats SS Sandhu and Gyanesh Kumar selected as Election Commissioners: Congress MP Adhir Chaudhary
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/tJZoT2U2fj
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) March 14, 2024
बता दें कि अनिल गोयल की चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति के फैसले के खिलाफ एडीआर (एसोसिएशन डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया था कि गोयल की नियुक्ति कानूनन गलत है। एडीआर ने कहा था कि सरकार और चुनाव आयोग ने अपने फायदे के लिए गोयल को चुनाव आयुक्त बनाया था। इसके साथ ही याचिका में गोयल को इस पद से हटाने की मांग भी की गई थी।
कौन हैं ज्ञानेश और संधू
ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू, दोनों ही 1988 बैच के रिटायर आईएएस अधिकारी हैं। संधू उत्तराखंड के मुख्य सचिव और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन रह चुके हैं। वहीं, ज्ञानेश कुमार संसदीय मामलों के मंत्रालय के सचिव और अमित शाह के नेतृत्व वाले कोऑपरेशन मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं। इनकी नियुक्ति के बाद माना जा रहा है लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान जल्द हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: क्या BJP अब पंजाब में करेगी ‘खेला’; अकालियों से गठबंधन की सुगबुगाहट
ये भी पढ़ें: क्या 2029 से एक साथ होंगे सभी चुनाव? कोविंद कमेटी ने दिए 5 बड़े सुझाव
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फडणवीस ही बॉस! BJP की लिस्ट से विरोधियों का कटा ‘टिकट’