---विज्ञापन---

देश

चुनाव आयोग की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कल, बिहार SIR के बाद पहली बार ECI आएगा सामने

Election Commission Press Conference: भारतीय चुनाव आयोग ने बेहद अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जो कल दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में होगी। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुद्दा पता नहीं चला है, लेकिन सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार काफी गरम है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Aug 17, 2025 22:19
Election Commission | Bihar SIR | Bihar Election 2025
चुनाव आयोग बिहार SIR के बाद पहली बार मीडिया को संबोधित करेगा।

Election Commission Press Conference: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने कल बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जो दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में रायसीना रोड पर राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में होगी। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों बुलाई गई है, इसे लेकर जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बिहार SIR के बाद चुनाव आयोग पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। चर्चा है कि चुनाव आयोग कल होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर सकता है। एक चर्चा यह भी है कि वोट चोरी मुद्दे पर राहुल गांधी और कांग्रेस को जवाब दे सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरा वोट चोरी हुआ, FIR लिखानी है’, राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट करके दिया BJP को खास संदेश

---विज्ञापन---

बिहार SIR पर दे सकता है जवाब

बता दें कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 25 जून 2025 को शुरू हुआ था, जिसका पहला चरण पूरा 8 जुलाई 2025 को पूरा हुआ। चुनाव आयोग ने 8 जुलाई को बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, लेकिन इसे लेकर विवाद हो गया। पहले बिहार में नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर सवाल उठाए। विवाद बिहार से दिल्ली तक पहुंचा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA अलायंस ने चुनाव आयोग और BJP पर वोट चोरी का आरोप लगाया। चर्चा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग वोट चोरी के आरोपों का जवाब दे सकता है। 

यह भी पढ़ें: ‘सीजन 2! 11 साल बाद भी वही पुराने जुमले’,…राहुल गांधी ने PM के भाषण पर साधा निशाना

---विज्ञापन---

बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान संभव

सियासी गलियारों में चर्चा है कि चुनाव आयोग में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव सितंबर-अक्टूबर के महीने में प्रस्तावित हैं। पिछले 6 महीने से राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। बिहार SIR भी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ही चल रहा है। ऐसे में संभव है कि कल चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाए। अगर कल चुनाव आयोग बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान करता है तो उसके बाद चुनाव प्रचार, चुनाव मतदान और चुनाव मतगणना की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।

First published on: Aug 16, 2025 04:14 PM

संबंधित खबरें