---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, नेपाल में भूकंप के तेज झटके; काफी देर तक कांपी धरती

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को दोपहर 2.51 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन में 10 […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 3, 2023 15:31
Share :
Earthquake in Meghalaya, Meghalaya Earthquake, Bhookamp, Bhookamp in Meghalaya, Earthquake tremors

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को दोपहर 2.51 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन में 10 किमी नीचे था, जहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 नापी गई है।

घरों-दफ्तरों से भागे लोग

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए हैं। इन वीडियो में घरों और दफ्तरों में लगे पंखे हिलते हुए देखे जा सकते हैं। उधर, एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दफ्तरों से भाग खड़े हुए। बता दें कि पिछले 36 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।

---विज्ञापन---

36 घंटे में दूसरा बड़ा भूकंप

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 6.15 बजे को देश के उत्तर पूर्वी राज्य मेघायल में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 नापी गई थी। भूकंप का केंद्र नार्थ गारो पहाड़ में करीब 10 किमी अंदर था। हालांकि यहां भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी।

इससे पहले रविवार (1 अक्टूबर) को हरियाणा के रोहतक जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 नापी गई थी। ये हल्की तीव्रता का भूकंप था। इस भूकंप का केंद्र रोहतक से सात किमी दूर खेड़ी गांव में था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 48 घंटे ये तीसरा भूकंप है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 03, 2023 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें