नई दिल्ली: बुधवार को दुबई-मुंबई इंडिगो फ्लाइट में शराब पी करसह-यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई। पुलिस ने बताया कि दोनों यात्री खाड़ी से लौट रहे थे और ड्यूटी फ्री दुकान से लाई शराब पीकर जश्न मनाने लगे। जब सह-यात्रियों ने हंगामे पर आपत्ति जताई, तो एक आरोपी शराब की बोतल लेकर गलियारे में जाने लगा।
पुलिस ने कहा कि चालक दल को बोतलें छीननी पड़ीं। आरोपियों की पहचान दत्तात्रेय बापरडेकर और जॉन जॉर्ज डिसूजा के रूप में हुई है। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 336 (दूसरों के जीवन और सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए) और विमान नियमों के 21,22 और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।
और पढ़िए – Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज
#Update | Two Indigo flyers were booked under section 336 of IPC & sections 21,22 and 25 of Aircraft rules for being drunk & misbehaving with the crew. Both were arrested formally but as the sections were bailable, they were granted bail from the police station itself. Further…
— ANI (@ANI) March 23, 2023
---विज्ञापन---
और पढ़िए – तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट के बीच ममता बनर्जी ने ओडिशा के CM पटनायक से की ‘शिष्टाचार’ मुलाकात, जानें सियासी मायने
इंडिगो ने कहा, “दुबई से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6E 1088 में दो यात्रियों को नशे की हालत में पाए गया और उन्होंने चालक दल की कई चेतावनियों के बावजूद शराब का सेवन जारी रखा। उन्होंने चालक दल और सह-यात्रियों के साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया।” एयरलाइन ने कहा, “प्रोटोकॉल के अनुसार, उन्हें अनियंत्रित व्यवहार के लिए सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मचारियों को सौंप दिया गया। नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।”
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By