---विज्ञापन---

Bharat Atta: त्योहारों के सीजन में मोदी सरकार की बड़ी सौगात, क्या है ‘भारत आटा’ जो मिलेगा बेहद कम दाम पर?

What is Bharat Atta: भारत आटा देशभर में 2 हजार आउटलेट पर मिलेगा। इसे NAFED, NCCF, मदर डेयरी, सफल और अन्य सहकारी संस्थानों के माध्यम से बेचा जाएगा।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Nov 6, 2023 19:28
Share :

What is Bharat Atta: त्योहारों के सीजन में आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने ‘भारत आटा’ लॉन्च किया है जो 27.50 रुपये प्रति किलो की रेट पर बिकेगा। यह आटा 10 रुपये और 30 रुपये के पैक में मिलेगा। लोगों को इससे काफी राहत मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में इसकी बिक्री का शुभारंभ किया। गोयल ने कर्तव्य पथ, इंडिया गेट पर ‘भारत आटा’ की बिक्री का शुभारंभ किया।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस दौरान कहा कि अब आटा साढ़े 27 रुपये में बड़े पैमाने पर देशभर में अलग-अलग आउटलेट से या मोबाइल वैन से उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिससे उनपर महंगाई की चोट न पड़े और साथ ही साथ दाम पूरे बाजार में कम हो जाएं। उन्होंने आटे की बिक्री के लिए इसका वितरण करने वाले 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि लोगों को आवश्यक खाद्य पदार्थ सस्ते दामों पर उपलब्ध कराया जाएं। इसी वजह से रियायती दरों पर आटा उपलब्ध कराने की यह पहल की गई है। यह आटा देशभर में 2 हजार आउटलेट पर मिलेगा। इसे NAFED, NCCF, मदर डेयरी, सफल और अन्य सहकारी संस्थानों के माध्यम से बेचा जाएगा। इसकी बिक्री के लिए सेंट्रल पूल से एफसीआई 2.5 लाख टन गेहूं अलॉट कर रहा है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुताबिक इस समय देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपए प्रति किलो है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: खतरनाक प्रदूषण के बीच स्कूलों को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, कौन सी क्लासेज नहीं चलेंगी?

क्या कहा मंत्री पीयूष गोयल ने

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस दौरान कहा कि देश पर जब जब कोई संकट आया तो प्रधानमंत्री मोदी सक्रिय हुए। संकट की वजह से हमारे लोगों को पहले ही तकलीफ थी। पीएम उसकी चिंता पहले ही करते हैं। जब कोविड आया था तो पीएम ने देश के 80 करोड़ लोगों तक भरपूर अनाज पहुंचाकर यह सुनिश्चित किया कि देश में एक भी व्यक्ति भूखा सोने को मजबूर न हो। जब वैक्सीन की जरूरत पड़ी तो पीएम ने देश के हर नागरिक को मुफ्त में सवा दो सौ करोड़ वैक्सीन पहुंचाने का काम किया। जब यूक्रेन में युद्ध हुआ तो दूसरे देशों में महंगाई देखने को मिली। प्रधानमंत्री ने लगातार इसपर नियंत्रण रखा। पीएम ने यह सुनिश्चित किया कि किसानों को भी सही मूल्य मिले, जिससे उनको कोई तकलीफ न हो।

गोयल ने आगे कहा कि उपभोक्ता को कभी भी कोई सामान महंगा होता दिखता था तो सरकार तुरंत कदम उठाती थी। जब जरूरत पड़ी तो बफर स्टाक बढ़ाया। किसानों से माल ज्यादा भी लेना पड़े तो लिया। जब जरूरत पड़ी तो इंपोर्ट ड्यूटी घटाई। टमाटर महंगा हुआ तो केंद्र सरकार ने भारत के इतिहास में पहली बार टमाटर खरीदकर लोगों तक पहुंचाया। इसकी वजह से दाम घटे। चना दाल उपलब्ध कराया। कुछ व्यापारी कोशिश कर रहे थे कि प्याज की कमी करके उसके दाम बढ़ें, क्योंकि बारिश देर से होने की वजह से खरीफ फसल में देरी हो रही थी। सरकार ने तुरंत एक्शन लिया। पीएम मोदी ने कहा कि जनता को प्याज उपलब्ध कराओ ताकि किसी को तकलीफ न हो। मात्र 25 रुपये में प्याज उपलब्ध कराई गई।

ये भी पढ़ें-Fact Check: महिला को फ्लाइंग किस देते विधायक का वीडियो वायरल, फैक्ट चेक में सामने आई सच्चाई

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Nov 06, 2023 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें