Delhi NCR Weather Update: देशभर में मौसम बदलने लगा है। कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और लू भी चलने लगी है। उमस से लोग अभी से परेशान होने लगे हैं, लेकिन इस हफ्ते बारिश, बर्फबारी होने और आंधी तूफान आने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। क्योंकि आज रात को नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसके असर से देश के कई राज्यों में मौसम करवट बदल लेगा।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) March 8, 2025
---विज्ञापन---
होली तक बादल छाएंगे और बारिश होगी
दिल्ली-NCR में भी मौसम बदलने की संभावना है। फिलहाल पिछले एक हफ्ते से राजधानी दिल्ली और नोएडा में सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे सुबह-शाम की ठंडक बनी हुई है, हालांकि इस बार सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने का अलर्ट है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से हल्के बादल छाने और बारिश होने के भी आसार बने हुए है। आज 9 मार्च से 14 मार्च तक दिल्ली-NCR में हल्के बादल छाएंगे और बारिश हो सकती है। होली के बाद तापमान बढ़ने की संभावना है।
भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है। होली के दिन 14 मार्च के दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश होने का अलर्ट है। 11 और 12 मार्च को दिल्ली सहित गंगा के मैदानी इलाकों में तेज़ हवाएं (20-30 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। बीते दिन राजधानी में अधिकतम तापमान 31.1 और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। आज सुबह अधिकतम तापमान 29.78 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। आइए जानते हैं कि 14 मार्च होली के दिन तक बाकी देश में मौसम कैसा रहेगा?
Daily Weather Briefing English (08.03.2025)
YouTube : https://t.co/114crRHfej
Facebook : https://t.co/2ivzFSydwe#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #rainfallupdate #Winds #mausam #thunderstorm #heatwave@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/4uUb9vQvIF— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 8, 2025
इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से 9 से 14 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 12 से 14 मार्च के दौरान पंजाब में हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है। 13 और 14 मार्च को हरियाणा में और 14 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।
10 मार्च को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आंधी तूफान और गरज चमक के साथ छींटे पड़ेंगे और भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मध्य असम पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके असर से अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में गरज और बिजली के साथ बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। 10 और 11 मार्च को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बादल बरसेंगे। 11 और 12 मार्च को केरल, माहे, लक्षद्वीप और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। 11 मार्च को दक्षिण तमिलनाडु और केरल-माहे में भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा कोंकण, गोवा, गुजरात क्षेत्र, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है। सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण, गोवा, गुजरात में हीट वेव रहने की संभावना है।