---विज्ञापन---

देश

दिल्ली NCR जाना है तो सावधान! Traffic Police ने जारी की एडवाइजरी

अगर आप आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर की यात्रा करने जा रहे हैं तो ट्रैफिक अलर्ट को जरूर ध्यान में रखें। स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते नोएडा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें दिल्ली में भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। 12 से 15 अगस्त तक कई मार्गों पर डायवर्जन रहेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 13, 2025 11:27
Police Diversion
नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

आने वाले कुछ दिनों में अगर आप दिल्ली-एनसीआर आने-जाने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए। आपको भारी ट्रैफिक जाम और डायवर्जन का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें आपके कई घंटे बर्बाद हो सकते हैं। नोएडा पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसके अनुसार दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से कई वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।

स्वतंत्रता दिवस से पहले की तैयारी और सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली के बॉर्डर पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिसकी वजह से नोएडा-दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर भयंकर जाम है। बड़ी संख्या में बसें और यात्री इस बॉर्डर पर खड़े हैं क्योंकि दिल्ली में एंट्री नहीं है। नोएडा पुलिस ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की वजह से दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध है।

---विज्ञापन---

नोएडा पुलिस की एडवाइजरी

नोएडा पुलिस की एडवाइजरी में बताया गया है कि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस परेड रिहर्सल के अवसर पर दिनांक 12 अगस्त की रात 10 बजे से दिनांक 13 अगस्त 2025 को कार्यक्रम खत्म होने तक और स्वतंत्रता दिवस परेड के अवसर पर दिनांक 14 अगस्त की रात 10 बजे से दिनांक 15 अगस्त को कार्यक्रम खत्म होने तक नोएडा से दिल्ली जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित है।

कहां-कहां रहेगा डायवर्जन?

चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर कही और जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

---विज्ञापन---

डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर कही और जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर कही और जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परीचौक, पी-3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन परीचौक से पी-3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

पुलिस की सलाह

वहीं, नोएडा पुलिस ने यात्रा करने वाले लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है और वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की सलाह दी है।

First published on: Aug 13, 2025 08:13 AM

संबंधित खबरें