Monsoon Rain Impact: मानसून की बारिश आफत और जानलेवा बन गई है। इतनी बारिश हो रही है कि हिमाचल प्रदेश में आज सुबह 3 जिलों में बादल फटने से भीषण तबाही मची। आज सुबह शिमला के रामपुर, कुल्लू के निरमंड और मंडी में थलटूखोड़ के पास बादल फटने से पानी के साथ मलबा आया। 50 से ज्यादा लोग लापता है और 3 लोगों की लाशें मिल चुकी हैं और एक को जिंदा निकाला गया है। NDRF-SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।NDRF की 14 टीमें हिमाचल में तैनात कर दी गई हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला के रामपुर में बचाव अभियान का जायजा लेने पहुंचे और बैठक करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। हिमाचल में हो रही भारी बारिश से मनाली कुल्लू लेह हाईवे ब्लॉक हो गया है। पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मलाणा में पावर प्रोजेक्ट-एक का डैम टूट गया है। मंडी जिले में सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कुल्लू में भी कलेक्टर तोरुल एस रवीश ने सभी शिक्षण संस्थानों में आज और कल की छुट्टी घोषित कर दी है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति देखने को मिली।
---विज्ञापन---(वीडियो ITO से है।) pic.twitter.com/8xNmhhkJ6G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
हरियाणा और राजस्थान में बारिश से हादसे
बता दें कि हरियाणा के यमुनानगर और गुरुग्राम जिले में भी भारी बारिश हो रही है। इस वजह से पंचकूला-हरिद्वार नेशनल हाईवे धंस गया है। गांव मंडेबर के पास एक ट्रक गड्ढे में घुस गया। ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। गुरुग्राम में इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के बाद एक पेड़ बिजली की तारों पर गिर गया। इससे बाइक तारों की चपेट में आ गई और करंट लगने से बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। उधर, राजस्थान के जयपुर में भारी बारिश से हादसा हुआ है। दिल्ली की तरह यहां भी एक घर के बेसमेंट में पानी भर गया और उसमें डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई। करीब 25 लोग बेसमेंट में फंसे थे, जिनमें से 3 की लाशें निकालनी पड़ीं।
दिल्ली में बारिश से 3 लोगों की मौत
दिल्ली-NCR में बीते दिन करीब 5 घंटे मूसलाधार बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। करीब 3 से 4 फीट पानी खड़ा है, जिस वजह से जो जहां था, वहीं फंस गया। हालात यह रहे कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश से होर्डिंग गिर गया, जिसके नीचे दबने से मुकेश गोस्वामी (55) नामक शख्स की मौत हो गई। खोड़ा के निर्माणाधीन नाले में पानी भर गया, जिसमें डूबने से एक महिला तनुजा (22) और उसके 3 साल के बेटे प्रियांश की मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर में जिम की छत ध्वस्त हो गई और मलबे के नीचे दबने से 2 युवक घायल हुए हैं। आज दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद हैं। इससे पहले दिल्ली में ओल्ड राजिंदर नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से 3 लोगों की मौत हुई थी।
दुःखद खबर
दिल्ली के मयूर विहार में एक माँ और 3 साल के बच्चे की डूबने की खबरगाजीपुर पूर्वी दिल्ली मे जाते समय एक अर्ध निर्मित नाले मे गाजीपुर थाना क्षेत्र मे जिसकी गहराई लगभग 15 फिट व चौड़ाई 6 फिट जिसमे बारिश का पानी भरा होने के कारण नाले मे गिरकर डूब गये pic.twitter.com/gzekYG32Pv
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) July 31, 2024
दिल्ली में यह सड़कें बनी तालाब
मूसलाधार बारिश से दिल्ली के ITO, कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, मोती बाग, चांदनी चौक, संसद, सुप्रीम कोर्ट, एम्स, लुटियंस दिल्ली, भारत मंडपम, इंडिया गेट-रिंग रोड टनल, प्रगति मैदान, करोल बाग, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, RK पुरम, INA, हौज खास, आश्रम, दरियागंज, तुर्कमान गेट, बल्लीमारान, संगम विहार, बदरपुर, ओल्ड राजिंदर नगर, सब्जी मंडी, मयूर विहार समेत कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। LG वीके सक्सेना और मंत्री आतिशी ने लोगों को संभलकर रहने को कहा है। सभी स्कूल और कोचिंग सेंटर आज बंद रखने के आदेश हैं। नोएडा में ममूरा, DND लूप, चिल्ला, गोल चक्कर, GIP अंडरपास, सेक्टर-60 अंडरपास में जलभराव है।
#WATCH | Uttarakhand: On receiving information about three people missing due to a cloudburst last night at Jakhanyali in the Ghansali area of Tehri, the SDRF team searched the area in which an injured person was brought to the hospital through a stretcher from a 200-meter deep… pic.twitter.com/VviA1XgarO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 1, 2024
उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही
राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तराखंड में भारी बारिश से बादल फटे और तबाही मची। बीते दिन पहले टिहरी में, फिर केदारनाथ रोड पर बादल फटे। इसके बाद मंदाकनी नदी उफान पर बहने लगी। गौरीकुंड से सोनप्रयाग तक भगदड़ के हालात बन गए। सोनप्रयाग और गौरीकुंड के होटल खाली कराए गए। रुद्रप्रयाग के DM सौरभ गहरवार ने केदारनाथ यात्रा रोकने के आदेश दे दिए। बादल फटने से तप्तकुंड और केदारनाथ पैदल मार्ग बह गया। करीब 25 मीटर चौड़ी सड़क ध्वस्त हुई है। 200 से ज्यादा श्रद्धालुओं को को भीमबली GMVN में ठहराया गया है। जंगलचट्टी से भीमबली के बीच लिंचोली के पास बादल फटे। इससे पहले टिहरी जिले के घनसाली में ग्राम पंचायत जखन्याली के नौताड़ तोक में बादल फटा था। इसकी चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हुई थी।
Ye hai delhi desh ki rajdhani.. bs kuch der ki barish roads pe pani hi pani cars khrab , bikes band , auto me pani auto khrab, bus me jagah nahi, cabs auto ke double se bhi jada charges #Rain #DelhiFloods #delhi @narendramodi @LtGovDelhi @ArvindKejriwal @RahulGandhi pic.twitter.com/RUtD15nLHS
— Nishu (@nishudl92) July 31, 2024
उत्तर प्रदेश-बिहार में 23 लोगों की मौत
मानूसन की बारिश ने उत्तर प्रदेश और बिहार में कहर बरपाया हुआ है। हालांकि उत्तर प्रदेश में बीते दिन कई दिन बाद बारिश हुई, लेकिन उस बारिश ने हालात खराब कर दिए। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश के कारण हुए अलग-अलग हादसों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में इतनी बारिश हुई कि विधानसभा में पानी भर गया। प्रयागराज में जार्जटाउन थाने में जलभराव हुआ। आगरा में बारिश के पानी में अचानक पहिए थमने से कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी तो मां-बेटा नाले में गिर गए। एक महिला की नाले में डूबने से जान चली गई, लेकिन लोगों ने उसके बच्चे को बचा लिया।