देश में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। राजधानी दिल्ली में भी गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार में भी लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आइये जानते हैं देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा। अगले कुछ दिनों में दिल्ली में ऐसा ही मौसम रहेगा। महीने के अंत तक राजधानी में तेज हवाएं चलेंगी। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
Weather warning for 26th March#imd #india #shorts #thunderstorm #rainfall @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/qI4dAUFkDo
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 25, 2025
---विज्ञापन---
राजस्थान-एमपी में तापमान 40 डिग्री पहुंचा
राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने लगा है। आज जोधपुर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 28 मार्च तक प्रदेश में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। वहीं मध्यप्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी का असर बढ़ गया है। मंगलवार को रतलाम में पहली बार तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं धार और शिवपुरी में पारा 39 डिग्री को पार कर गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी का सितम और बढ़ सकता है।
आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज देश के 5 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और केरल में बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में सामान्य 4 डिग्री तापमान रिकाॅर्ड किया गया है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (25.03.2025)
YouTube : https://t.co/rgRhbTXmBE
Facebook : https://t.co/EMw6anAdoT#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #rainfallupdate #Winds #mausam #thunderstorms #hailstorm@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/nvh6qFlcLb
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 25, 2025
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ी, 3 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पढ़े आईएमडी का वेदर अपडेट
इन राज्यों में बढ़ा तापमान
आईएमडी के अनुसार देश के तीन राज्यों में अधिकतम तापमान 37 से 41 डिग्री के बीच बना हुआ है। इसमें महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान शामिल है। राजस्थान के पश्चिमी भाग में स्थित बाड़मेर और जैसलमेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। वहीं गुजरात के भुज और कच्छ में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रिकाॅर्ड किया गया।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के तीखे तेवर, 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें आईएमडी का वेदर अपडेट