---विज्ञापन---

Delhi Mayor elections: दिल्ली को मिलेगा आज नया मेयर, AAP के पास बहुमत, BJP देगी टक्कर

Delhi Mayor elections: दिल्ली नगर निगम (MCD) के पिछले साल एकीकृत होने के बाद दस वर्षों में दिल्ली अपना पहला एकल महापौर चुनने के लिए तैयार है। आम आदमी पार्टी, जिसने 134 सीटों के साथ दिल्ली नगर निगम का चुनाव जीता है। बहुमत के लिए 133 का आंकड़ा चाहिए। आम आदमी पार्टी ने आशु ठाकुर […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jan 6, 2023 16:35
Share :

Delhi Mayor elections: दिल्ली नगर निगम (MCD) के पिछले साल एकीकृत होने के बाद दस वर्षों में दिल्ली अपना पहला एकल महापौर चुनने के लिए तैयार है। आम आदमी पार्टी, जिसने 134 सीटों के साथ दिल्ली नगर निगम का चुनाव जीता है। बहुमत के लिए 133 का आंकड़ा चाहिए।

आम आदमी पार्टी ने आशु ठाकुर के साथ दो उम्मीदवारों शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा है। शालीमार बाग से तीन बार की पार्षद रेखा गुप्ता मेयर चुनाव के लिए भाजपा की उम्मीदवार हैं। आप ने डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार को राम नगर पार्षद कमल बागरी के खिलाफ खड़ा किया है। AAP ने 4 दिसंबर को हुए MCD चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के लंबे शासन को समाप्त कर दिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –दिल्ली में आयोजित होगा अप्स्टेज आर्ट ग्रुप की ओर से कलाऋषि बाबा योगेंद्र राष्ट्रीय बहुभाषीय नाट्य समारोह

बैलेट पेपर के जरिए होगी वोटिंग

चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सबसे पहले नवनिर्वाचित पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद 11 बजे से बैलेट पेपर के जरिए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव की होगा। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार की ओर से भेजे गए मुकेश गोयल के नाम की जगह बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बनाया है। इस नियुक्ति पर आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल के बीच फिर से तलवारें खिंच गई हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएमेयर चुनाव से पहले हंगामा, AAP और BJP के पार्षद आपस में भिड़े

केजरीवाल ने लगाए आरोप

चुनाव के लिए कलर कोड तय किया गया है। वाइट, ग्रीन और पिंक रंग के बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें मेयर के लिए वाइट बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे। डिप्टी मेयर चुनाव के लिए ग्रीन बैलट पेपर और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स के लिए पिंक बैलेट पेपर का यूज होगा। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होने का आरोप लगाया है। केजरीवाल के अनुसार, उपराज्यपाल एमसीडी मेयर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और जान-बूझकर ऐसे सदस्यों को चुन रही हैं, जिससे पक्षपातपूर्ण तरीके से पार्षद बीजेपी की ओर मुड़ जाएं।

मेयर के चुनाव में 273 मेंबर्स वोट डालेंगे। बहुमत के लिए 133 का आंकड़ा चाहिए। AAP के पास 134 पार्षद हैं। इसके अलावा 3 राज्यसभा सांसद और 13 विधायक हैं। वहीं, भाजपा के पास 7 सांसद और 1 विधायक मिलाकर कुल 113 वोट हैं। कांग्रेस के 9 पार्षद और निर्दलीय दो पार्षद हैं।

और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Jan 06, 2023 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें