---विज्ञापन---

देश

अक्षरधाम से बागपत सिर्फ 25 मिनट में, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का पहला चरण पूरा

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला चरण पूरा हो गया है। दिल्ली से बागपत की ओर जाने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है कि अब वो अक्षरधाम से बागपत की दूरी सिर्फ 25-30 मिनट में तय कर सकेंगे। वहीं दिल्ली से देहरादून का सफर भी 6 घंटे से घटकर 2 घंटे में होगा।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 21, 2025 07:39
delhi dehradun expressway
delhi dehradun expressway

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जल्द होने की उम्मीद है, हालांकि अभी सही डेट सामने नहीं आई है। वहीं अब अक्षरधाम मंदिर से बागपत की दूरी 25-30 मिनट में तय की जा सकेगी जो लोगों के लिए एक बड़ी राहत की बात है। वो लोग जिन्हें इस सफर के दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ती थी और लंबा जाम फेस करना पड़ता था वो अब आसानी से आधे घंटे से भी पहले इस दूरी को तय कर लेंगे।

दिल्ली से बागपत जाने वालों का सफर होगा आसान

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के शुरू होने के बाद लोगों का सफर बहुत आसान हो जाएगा। सभी को इस एक्सप्रेसवे का बेसब्री से इंतजार है। इस एक्सप्रेसवे से एक तरफ जहां देश की राजधानी दिल्ली से बागपत जाने वालों के लिए सफर आसान हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ गीता कॉलोनी, वजीराबाद, सोनिया विहार, यमुना विहार, शास्त्री पार्क, मुस्तफाबाद, करावल नगर, गाजियाबाद के लोनी और शामली में रहने वाले लोगों का सफर भी आसान हो जाएगा। जबकि अभी करावल नगर में रहने वाले लोगों को काफी लंबे जाम का सामना हर दिन करना पड़ता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘तेरी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे..’, गाजियाबाद से BJP विधायक ने IAS अफसर को दी वार्निंग

दिल्ली से देहरादून का सफर 6 घंटे की बजाय सिर्फ 2 घंटे में

यह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होकर खजूरी पुस्ता रोड से होते हुए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बने एमसीडी टोल बूथ से यूपी में प्रवेश करेगा। अक्षरधाम से यह दूरी 15 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। 212 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे यात्रा के समय को 6 घंटे से घटाकर सिर्फ 2 घंटे कर देगा। यह एक्सप्रेस वे कई शहरों से होकर गुजरेगा। यह एक्सप्रेसवे बागपत, शामली और सहारनपुर जैसे शहरों को जोड़ेगा। 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे में 16 एंट्री और एग्जिट पॉइंट और 76 किलोमीटर सर्विस रोड शामिल हैं।

---विज्ञापन---

सफर के दौरान देखने को मिलेगा सुंदर नजारा

देहरादून पहुंचने से पहले आपको 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड भी मिलेगा, जिसे वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर कहा जा रहा है। यह घने जंगलों से होकर गुजरेगा और आप जंगली जानवरों को भी देख सकते हैं। यह कॉरिडोर राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा। यह एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ़ कॉरिडोर होगा।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी और सुनीता विलियम्स का उबर कनेक्शन! सामने आई रेयर तस्वीर

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 21, 2025 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें